AEW ने जनवरी में अपने नए प्रमोशन की घोषणा की थी। इसके बाद उनका पहला पीपीवी डबल और नथिंग सफल रहा था। इस इवेंट ने फैंस को ऑल एलीट रेसलिंग की ओर खींच लिया था। AEW ने इसके बाद दो शो आयोजित किया और वह दोनों ही सफल रहे।अब 31 अगस्त को उनका सबसे बड़ा पीपीवी ऑल आउट का आयोजन होगा, जिसमें कई सारे बड़े मैच भी होने वाले हैं। डब्लू डब्लू ई (WWE) हर सप्ताह अपने 2 शो (रॉ और स्मैकडाउन) लाती है। फैंस की कुछ इस प्रकार ही AEW से एक साप्ताहिक शो की मांग थी। AEW के पिछले 3 पीपीवी अच्छे तो रहे हैं लेकिन उनके पास स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए ज्यादा साधन नहीं है। उन्होंने अभी तक इवेंट्स या अपने यूट्यूब चैनल के द्वारा छोटी स्टोरीलाइन तैयार की है। यह एक अच्छा कदम है लेकिन इससे वह ज्यादा लोगों से जुड़ने में असफल रहे हैं। ये भी पढ़ें:- 3 दिग्गज WWE रैसलर्स जो फिल्मों में बहुत बुरी तरह से फ्लॉप हुएAEW को रेसलिंग मैचों के अलावा स्टोरीलाइन तैयार करने के लिए टीवी पर अपने शो को लाना जरूरी है। कुछ समय पहले ही ऑल एलीट रेसलिंग ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट के द्वारा एक वीडियो डाली। इस वीडियो के द्वारा जैरिको ने बताया कि 2 अक्टूबर से उनका शो हर हफ्ते आना शुरू हो जाएगा। View this post on Instagram A post shared by All Elite Wrestling (@allelitewrestling) on Jul 24, 2019 at 9:22am PDTAEW का साप्ताहिक शो TNT पर आएगा जो वाशिंगटन, डीसी से सीधा प्रसारित होगा। अमेरिका के हिसाब से यह शो बुधवार को आएगा और भारत के समय के अनुसार गुरुवार को हम इस शो को ऑनलाइन देख सकते हैं। यह AEW फैंस के लिए काफी बड़ी खबर है। AEW के एपिसोड का नाम अभी तक घोषित नहीं हुआ है लेकिन कंपनी द्वारा फ़ाइल किए गए ट्रेडमार्क में वेडनसडे नाईट डायनामाइट नाम शामिल है। इससे साफ पता चल रहा है कि AEW के इस शो का नाम काफी ज्यादा जबरदस्त होने वाला है। अब देखना होगा कि AEW अपने साप्ताहिक शो में क्या कमाल करती है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं