डीन एम्ब्रोज़ (जॉन मोक्सली) ने AEW के पहले पीपीवी डबल और नथिंग में डेब्यू करके सारे फैंस को चौंका दिया था। उन्होंने वहां क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा पर अटैक किया था। AEW में डेब्यू के बाद जॉन मोक्सली ने पूरे रैसलिंग जगत को हिलाकर रख दिया था।कुछ समय पहले रिपोर्ट आई थी कि जॉन मोक्सली AEW में अपना पहला मैच 29 जून 2019 को लड़ने वाले हैं। जिसके बाद अब कंपनी ने भी आधिकारिक रूप से मोक्सली के पहले मैच की घोषणा कर दी हैं। वह AEW के अगले पीपीवी 'फायटर फेस्ट' में मैच लड़ने वाले हैं।ये भी पढ़ें:- टॉप रैसलर ने AEW का कॉन्ट्रैक्ट ठुकराया, WWE के साथ साइन कर सकता है बड़ी डीलडबल और नथिंग के बाद टोनी खान ने बताया था कि जॉन मोक्सली ने AEW के साथ कई सालों के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। वह AEW के अलावा NJPW में भी पूर्व WWE स्टार जूस रॉबिन्सन के खिलाफ IWGP US चैंपियनशिप के लिए मैच लड़ने वाले हैं। यह मैच 5 जून को होगा।#AEW x @CEOGaming #FyterFest Sat, June 29th #DaytonaBeach@JonMoxley vs @JANELABABY Tickets go on sale tomorrow - Wednesday, May 29th 12 Noon Eastern https://t.co/Zenw0y7bFl pic.twitter.com/xnzMvEzUHk— All Elite Wrestling (@AEWrestling) May 29, 2019कुछ समय पहले तक जॉन मोक्सली के लिए किसी भी प्रतिद्वंद्वी की घोषणा नहीं हुई थी। सारे फैंस अनुमान लगा रहे थे कि हमें कैनी और मोक्सली के बीच मैच देखने को मिलेगा। लेकिन AEW ने 29 जून को होने वाले फायटर फेस्ट पीपीवी में जॉन मोक्सली बनाम जोए जनेला का मैच बुक किया हैं।इस मैच के अलावा AEW ने फायटर फेस्ट के लिए कैनी ओमेगा और यंग बक्स बनाम लूचा ब्रोज़ और पैक के बीच टैग टीम मैच बुक किया है। इस शो में कोडी रोड्स और डर्बी एलीन के बीच भी मैच देखने को मिलेगा। देखना रोचक होगा कि डीन एम्ब्रोज़ AEW और NJPW में अपने पहले मैच में क्या कमाल करते हैं। WWE News in Hindi, रॉ और स्मैकडाउन के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।