AEW के मालिक ने WWE की बुकिंग और Jinder Mahal को लेकर उठाए कड़े सवाल, भारतीय Superstar से मिला मुंहतोड़ जवाब

Ujjaval
AEW के मालिक को भारतीय WWE स्टार ने दिया मुंहतोड़ जवाब
AEW के मालिक को भारतीय WWE स्टार ने दिया मुंहतोड़ जवाब

Jinder Mahal: WWE रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल (Jinder Mahal) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। महल को अचानक मौका मिलते हुए देखकर कई लोग शॉक रह गए। अब इस चीज़ पर AEW के मालिक टोनी खान (Tony Khan) की प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने जिंदर महल और WWE पर निशाना साधा। थोड़े समय बाद जिंदर महल से भी उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिला।

टोनी खान ने सोशल मीडिया पर आकर बताया कि विनिंग स्ट्रीक कायम करने वाले हुक को चैंपियनशिप मैच मिलने पर फैंस द्वारा आलोचना का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि जिंदर महल की लगातार हार होते आई है लेकिन फैंस उन्हें कुछ नहीं बोल रहे। उन्होंने कहा,

"यह डबल स्टैंडर्ड हैं। हुक का 28-1 का करियर रिकॉर्ड है और वो जीत की स्ट्रीक पर हैं। ऐसे में उनका एक चैंपियन को चैलेंज करना लॉजिकल चीज़ है लेकिन ऑनलाइन इस चीज़ को नापसंद किया जा रहा है। जिंदर महल ने पिछले एक साल में हर एक मैच हारा है और उन्हें सीधा टाइटल मैच मिल रहा है। अब सभी का गुस्सा कहां है?"

आप नीचे टोनी खान की यह पोस्ट देख सकते हैं:

टोनी खान की पोस्ट के बाद Raw के एपिसोड को प्रसारित करने वाले USA Network ने खान पर निशाना साधा। उन्होंने सैथ रॉलिंस और जिंदर महल से जुड़ी एक पोस्ट के जवाब में Cagematch की रेटिंग को लेकर सवाल किया। इसपर खान का गुस्सा फूटा और उन्होंने लिखा,

"कहने का मतलब यह है कि उनके वर्ल्ड टाइटल चैलेंजर जिंदर महल को पिछले 364 दिनों में एक भी जीत नहीं मिली है। उन्हें लगभग पूरा एक साल हो गया है।"

आप नीचे टोनी खान की यह पोस्ट भी देख सकते हैं:

भारतीय WWE सुपरस्टार Jinder Mahal से AEW के मालिक को मिला मुंहतोड़ जवाब

टोनी खान की पोस्ट पर जिंदर महल की प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने यहां टोनी खान और हुक दोनों का मजाक बनाया। उन्होंने AEW के मालिक की पोस्ट का जवाब देते हुए सवाल किया कि हुक आखिर कौन हैं। उन्होंने लिखा,

"हुक आखिर कौन हैं?"

आप नीचे जिंदर महल की पोस्ट का स्क्रीनशॉट देख सकते हैं:

महल साफ तौर पर AEW स्टार हुक को नहीं जानते हैं। भारतीय स्टार ने अपनी प्रतिक्रिया देने के थोड़े समय बाद पोस्ट को डिलीट कर दिया। देखना होगा कि Raw के अगले एपिसोड में जिंदर महल का सैथ रॉलिंस के खिलाफ टाइटल मैच में प्रदर्शन कैसा रहता है।

Quick Links