WWE से रेटिंग में हारने के बाद AEW के मालिक ने तोड़ी चुप्पी, John Cena, The Undertaker पर निशाना साधते हुए चौंकाया

john cena the undertaker nxt
AEW के मालिक ने जॉन सीना और द अंडरटेकर पर तंज कसा

WWE: WWE और AEW मौजूदा समय में प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री के चिर-प्रतिद्वंदी हैं और दोनों कंपनियों के ऑफिशियल्स अक्सर तंज कसने का काम करते रहते हैं। अब AEW के प्रेजिडेंट टोनी खान (Tony Khan) ने जॉन सीना (John Cena) और द अंडरटेकर (The Undertaker) के एक रिकॉर्ड टूटने का जिक्र करते हुए WWE पर तंज कसा है।

इस हफ्ते NXT और Dynamite एक ही समय पर प्रसारित किए गए थे, जहां व्यूअरशिप और रेटिंग्स के मामले में टोनी खान का प्रमोशन काफी पीछे रह गया था। अब खान ने एक रिकॉर्ड का जिक्र करते हुए कहा:

"इस हफ्ते 2 महान रेसलर्स की रेटिंग्स की स्ट्रीक समाप्त हो गई है। मैं सम्मानपूर्वक कह रहा हूं, लेकिन ये पहला मौका रहा जब जॉन सीना और द अंडरटेकर WWE के ऐसे किसी शो का हिस्सा बने हैं जिसकी व्यूअरशिप 1 मिलियन से कम रही हो।"

AEW के रेटिंग्स में पिछड़ने के बावजूद ये बात टोनी खान को प्रोत्साहित करने का काम कर रही है। आपको याद दिला दें कि NXT के हालिया एपिसोड में जॉन और अंडरटेकर के अलावा कोडी रोड्स और ओस्का भी नज़र आए थे। वहीं शॉन माइकल्स ने NXT में जेड कार्गिल का स्वागत किया था।

WWE NXT की तुलना में AEW Dynamite की कम रेटिंग्स पर Tony Khan की प्रतिक्रिया

AEW Dynamite के हालिया एपिसोड को चाहे रेटिंग्स और व्यूअरशिप में WWE NXT से मात खानी पड़ी हो, लेकिन ऐसे कठिन समय में भी उन्होंने फैंस से सपोर्ट बनाए रखने का आग्रह किया और उनका आभार भी जताया है।

टोनी खान ने कहा:

"मैं उन सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं जो AEW के शोज़ को टीवी पर देखते हैं। अब Dynamite को पहले की तरह बुधवार रात प्रसारित किया जाएगा। AEW के रेसलर्स और सभी स्टाफ मेंबर्स का धन्यवाद। हमने एक पार्किंग एरिया में शुरुआत की थी और वहां से बहुत लंबा सफर तय किया है। हमने एक टीम के तौर पर काम करते हुए Dynamite के हालिया एपिसोड को यादगार बनाया। मुझे उम्मीद है कि हम ऐसे ही पूरी दृढ़ता से काम करते रहेंगे।"

आपको याद दिला दें कि पूर्व WWE चैंपियन ऐज ने हाल ही में AEW को जॉइन किया है, जहां उन्हें अपने असली नाम एडम कोपलैंड से जाना जाएगा। आने वाले हफ्तों में देखना दिलचस्प होगा कि AEW किस तरह अपनी रेटिंग्स में सुधार का प्रयास करती है।

Quick Links

Edited by Aakanksha
App download animated image Get the free App now