Create

AEW Revolution में होने वाले 4 धमाकेदार मैच जिन्हें आपको जरूर देखना चाहिए

AEW Revolution 2022 में 4 मैच धमाल मचा सकते हैं
AEW Revolution 2022 में 4 मैच धमाल मचा सकते हैं

AEW में इन दिनों रेवॉल्यूशन (Revolution) पीपीवी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इनमें सीएम पंक (CM Punk), क्रिस जैरिको (Chris Jericho), जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और ब्रिट बेकर (Britt Baker) जैसे टॉप सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।

कंपनी के कई बड़े टाइटल्स इस इवेंट में दांव पर लगे होंगे, इस बीच 7 सुपरस्टार्स के मध्य लैडर मैच होगा, जिसके विजेता को भविष्य में AEW TNT चैंपियनशिप मैच मिलेगा। वहीं ROH में रहे पुराने दुश्मन एक बार फिर रिंग में धमाल मचाने को तैयार होंगे।

इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप और अन्य नॉन-टाइटल मैचों में भी बहुत उच्च स्तर की रेसलिंग देखे जाने की संभावना है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जो AEW Revolution पीपीवी में धमाल मचा सकते हैं।

#)AEW Revolution में होगा सीएम पंक और MJF का धमाकेदार मुकाबला

MJF vs. CM Punk is going to steal the show at Revolution. #AEWDynamite

सीएम पंक और MJF की स्टोरीलाइन पिछले कई महीनों से चली आ रही है और समय बीतने के साथ उनकी दुश्मनी और भी अधिक गहराती गई है। इस साल फरवरी महीने के एक Dynamite एपिसोड में पंक और MJF पहली बार किसी प्रो रेसलिंग रिंग में आमने-सामने आए थे, जिसमें जीत दर्ज कर MJF, AEW में पंक को हराने वाले पहले सुपरस्टार बने।

उनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही है और आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले MJF ने पंक को अपना आइडल बताते हुए कहा था कि वो बेस्ट इन द वर्ल्ड के रूप में उन्हें रिप्लेस करने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते उन्होंने पंक को पहले गले लगाया और उसके बाद धोखा देते हुए बुरी तरह पीटा।

"I'm going to show you and all these mindless sheep that I'm the devil himself!" @The_MJF delivers a bloodied @CMPunk a chilling message! Watch #AEWDynamite LIVE on TBS right now! https://t.co/lWOernyu4H

Dynamite के हालिया एपिसोड में MJF ने FTR (कैश व्हीलर और डैक्स हारवुड) के साथ मिलकर पंक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया था। पूर्व WWE चैंपियन ना केवल इस अटैक का बदला पूरा करने को बेताब होंगे, बल्कि वो AEW में अपनी पहली हार का भी हिसाब बराबर करना चाहेंगे और डॉग कॉलर मैच की शर्त भी इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही होगी।

#)फेस ऑफ द रेवॉल्यूशन लैडर मैच

Excalibur on Dark this week repeatedly mentioned: Face of the Revolution Ladder match will have 7 participants. Currently we have 5 men qualified with either Christian/Ego yet to be added.So yes, there will likely be a mystery entrant/Joker involved.Probably a Swerve, even.

2021 Revolution पीपीवी में AEW ने पहली बार फेस ऑफ द रेवॉल्यूशन लैडर मैच को करवाया था, जिसके विजेता को AEW TNT चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। ये लैडर मैच अब Revolution पीपीवी के ट्रेडमार्क मैचों में से एक बन चुका है और 2022 में भी 7 सुपरस्टार्स इसमें TNT टाइटल शॉट के लिए अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आएंगे।

इसके लिए अभी तक कीथ ली, वार्डलॉ, पावरहाउस हॉब्स, ऑरेंज कैसिडी और रिकी स्टार्क्स क्वालीफाई कर चुके हैं। क्रिश्चियन केज vs एथन पेज इस मैच का छठा क्वालीफायर होगा। आपको याद दिला दें कि पिछले साल एथन पेज ने मैच में सरप्राइज़ एंट्री लेकर धमाल मचाया था और इस साल भी एक स्थान को सरप्राइज़ एंट्री के लिए खाली छोड़ा गया है। मैच में इतने टैलेंटेड रेसलर्स पहले से शामिल हों और इस बीच एक सरप्राइज़ एंट्री इस मैच के मज़े को दोगुना कर रही होगी।

#)एडम कोल vs "हैंगमैन" एडम पेज

Khan confirms that Adam Cole vs. Adam Page for the AEW World Championship will headline #AEWRevolution

एडम कोल और "हैंगमैन" एडम पेज, वर्ल्ड-फेमस प्रो रेसलिंग फैक्शन द बुलेट क्लब के मेंबर रहे हैं और उनके बीच ROH में कई बेहतरीन मैच लड़े जा चुके हैं। अब Revolution 2022 पीपीवी में पेज को कोल के खिलाफ अपने AEW वर्ल्ड टाइटल को डिफेंड करना होगा। आपको याद दिला दें कि पेज ने यह टाइटल पिछले साल Full Gear पीपीवी में कैनी ओमेगा को हराकर जीता था।

Revolution 2022 से पूर्व आखिरी Dynamite एपिसोड में कोल ने पेज की पीट-पीटकर बुरी हालत करते हुए चैंपियनशिप जीतने का दावा किया। कोल को इतना मजबूत दिखाया जाना संकेत दे रहा है कि Revolution 2022 के इस मैच को एक बड़ा टाइटल चेंज ऐतिहासिक बना सकता है। कोल और पेज को मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में गिना जाता है, इसलिए फैंस को इस मैच से बहुत तगड़े एक्शन की उम्मीद रखनी चाहिए।

#)जॉन मोक्सली vs ब्रायन डेनियलसन

Jon Moxley vs Bryan Danielson may end up being the best match of the entire night at Revolution. The intensity is going to be off the charts #AEWDynamite

आपको बता दें कि ब्रायन डेनियलसन ने कई सुपरस्टार्स के सामने दोस्ती का ऑफर रखा था, जिनमें से जॉन मोक्सली भी एक रहे। मगर मोक्सली ने ऑफर को ठुकराते हुए Revolution 2022 में ब्रायन की बुरी हालत करने की बात कही थी। आपको याद दिला दें कि इस समय डेनियलसन, डेनियल गार्सिया के साथ भी माइंड गेम्स खेल रहे हैं, इसलिए मोक्सली vs डेनियलसन मैच में गार्सिया का दखल कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।

डेनियलसन और मोक्सली WWE में कई बार आमने-सामने आ चुके हैं, लेकिन AEW में उनके कैरेक्टर पूरी तरह अलग हैं, जो अभी तक हार्डकोर रेसलिंग की सभी सीमाओं को पार कर चुके हैं। हालांकि इस मैच में कोई शर्त नहीं लगी होगी, मगर दोनों सुपरस्टार्स एक-दूसरे को पीट-पीटकर अधमरा करने की कोशिश जरूर करेंगे, जो इस मैच को फाइट ऑफ द नाइट बना सकता है।

Quick Links

Edited by Neeraj sharma
Be the first one to comment