AEW में इन दिनों रेवॉल्यूशन (Revolution) पीपीवी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसके लिए कई धमाकेदार मैचों का ऐलान किया जा चुका है। इनमें सीएम पंक (CM Punk), क्रिस जैरिको (Chris Jericho), जॉन मोक्सली (Jon Moxley) और ब्रिट बेकर (Britt Baker) जैसे टॉप सुपरस्टार्स परफॉर्म करते हुए नजर आएंगे।कंपनी के कई बड़े टाइटल्स इस इवेंट में दांव पर लगे होंगे, इस बीच 7 सुपरस्टार्स के मध्य लैडर मैच होगा, जिसके विजेता को भविष्य में AEW TNT चैंपियनशिप मैच मिलेगा। वहीं ROH में रहे पुराने दुश्मन एक बार फिर रिंग में धमाल मचाने को तैयार होंगे।इसके अलावा टैग टीम चैंपियनशिप और अन्य नॉन-टाइटल मैचों में भी बहुत उच्च स्तर की रेसलिंग देखे जाने की संभावना है। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन 4 मैचों के बारे में आपको बताएंगे, जो AEW Revolution पीपीवी में धमाल मचा सकते हैं।#)AEW Revolution में होगा सीएम पंक और MJF का धमाकेदार मुकाबलाStephen Jensen@FightTalk_MJF vs. CM Punk is going to steal the show at Revolution. #AEWDynamite7:44 AM · Mar 3, 2022388MJF vs. CM Punk is going to steal the show at Revolution. #AEWDynamiteसीएम पंक और MJF की स्टोरीलाइन पिछले कई महीनों से चली आ रही है और समय बीतने के साथ उनकी दुश्मनी और भी अधिक गहराती गई है। इस साल फरवरी महीने के एक Dynamite एपिसोड में पंक और MJF पहली बार किसी प्रो रेसलिंग रिंग में आमने-सामने आए थे, जिसमें जीत दर्ज कर MJF, AEW में पंक को हराने वाले पहले सुपरस्टार बने।उनकी दुश्मनी उसके बाद भी जारी रही है और आपको याद दिला दें कि कुछ दिन पहले MJF ने पंक को अपना आइडल बताते हुए कहा था कि वो बेस्ट इन द वर्ल्ड के रूप में उन्हें रिप्लेस करने वाले हैं। वहीं इस हफ्ते उन्होंने पंक को पहले गले लगाया और उसके बाद धोखा देते हुए बुरी तरह पीटा।All Elite Wrestling@AEW"I'm going to show you and all these mindless sheep that I'm the devil himself!" @The_MJF delivers a bloodied @CMPunk a chilling message! Watch #AEWDynamite LIVE on TBS right now!7:47 AM · Mar 3, 20225157909"I'm going to show you and all these mindless sheep that I'm the devil himself!" @The_MJF delivers a bloodied @CMPunk a chilling message! Watch #AEWDynamite LIVE on TBS right now! https://t.co/lWOernyu4HDynamite के हालिया एपिसोड में MJF ने FTR (कैश व्हीलर और डैक्स हारवुड) के साथ मिलकर पंक को इतनी बुरी तरह पीटा कि उनका चेहरा खून से लथपथ हो गया था। पूर्व WWE चैंपियन ना केवल इस अटैक का बदला पूरा करने को बेताब होंगे, बल्कि वो AEW में अपनी पहली हार का भी हिसाब बराबर करना चाहेंगे और डॉग कॉलर मैच की शर्त भी इस मुकाबले को दिलचस्प बना रही होगी।