AEW Revolution 2022 पर सभी की नजरें टिकी हुई थीं क्योंकि इसमें कई ऐतिहासिक और धमाकेदार मुकाबलों को बुक किया गया था। सीएम पंक (CM Punk) से लेकर "हैंगमैन" एडम पेज (Adam Page) और क्रिश्चियन केज (Christian Cage) समेत दिग्गज रेसलर्स इस इवेंट में परफॉर्म करते हुए नजर आए। कई टाइटल्स भी दांव पर लगे हुए थे और उन चैंपियनशिप मैचों में शुरू से लेकर जबरदस्त एक्शन देखा गया। आइए डालते हैं नजर Revolution 2022 के सभी मैच और उनके परिणामों पर:
-AEW Revolution की शुरुआत क्रिस स्टेटलैंडर vs लायला हिर्स्च मैच से हुई
मैच की शुरुआत लायला हिर्स्च के लिए अच्छी रही, जिन्होंने क्रिस स्टेटलैंडर को नॉकडाउन कर दिया। हिर्स्च ने कुछ समय तक अच्छी बढ़त बनाए रखी, लेकिन स्टेटलैंडर ने मौका मिलते ही बॉडी सिजर मूव लगाया और उसके बाद 2 खतरनाक नी-स्ट्राइक्स भी लगाईं। इस बीच हिर्स्च ने जर्मन सुपलेक्स लगाने के बाद पिन का प्रयास किया, लेकिन स्टेटलैंडर ने किकआउट कर दिया। अंत में हिर्स्च ने डाइविंग मूनसॉल्ट लगाने के बाद पिन के जरिए जीत हासिल की। मैच के बाद रेड वेल्वेट बाहर आकर अपनी दोस्त स्टेटलैंडर को चेक करने आईं।
नतीजा: लायला हिर्स्च को जीत मिली
एक बैकस्टेज इंटरव्यू में डॉन कैलिस ने कहा कि एडम कोल नए AEW वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले हैं, लेकिन वो इतने कमजोर हैं कि कैनी ओमेगा उन्हें हराकर नए चैंपियन बनेंगे।
-हुक vs क्यूटी मार्शल
इस मैच की शुरुआत में दोनों सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे पर अटैक किया। हुक ने मार्शल को चिढ़ाने के लिए क्राउड के सामने पोज़ भी दिए, लेकिन इस बीच मार्शल ने बेईमानी करते हुए हुक को नीचे गिरा दिया। दोनों रेसलर्स हार मानने को तैयार नहीं थे, लेकिन अंत में मार्शल ने डायमंड कटर लगाने की कोशिश की, लेकिन हुक ने उससे बचते हुए रेड्रम लॉक लगा दिया, जिसके खिलाफ मार्शल को टैप आउट करना पड़ा।
नतीजा: हुक
-डेथ ट्रायंगल vs हाउस ऑफ ब्लैक
मैच की शुरुआत पैक और मालाकाई ब्लैक ने की, लेकिन ब्लैक ने जल्द ही बडी मैथ्यूज़ को टैग दे दिया। सुपरस्टार्स ने एक-दूसरे को टैग देना जारी रखा, लेकिन कुछ समय बाद एरिक रेडबीयर्ड ने रिंग में कदम रखा, जिनका ब्रोडी किंग के साथ जबरदस्त स्टेयरडाउन, जिसके बाद बहुत जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली। दोनों फैक्शंस की ओर से शानदार टीम वर्क देखने को मिल रहा था और रिंग में निरंतर जबरदस्त एक्शन देखने को मिला। इस बीच एरिक ने खुद को घिरा हुआ पाया, लेकिन खतरनाक अटैक के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी। जैसे ही एरिक चोकस्लैम लगाने गए, तभी ब्लैक ने मिस्ट से हमला करने के बाद एरिक को पिन कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ प्री-शो समाप्त हुआ।
नतीजा: हाउस ऑफ ब्लैक
-क्रिस जैरिको vs एडी किंग्सटन
AEW Revolution 2022 के मेन शो की शुरुआत क्रिस जैरिको और एडी किंग्सटन के एक्शन से भरपूर मुकाबले के साथ हुई। शुरुआत में किंग्सटन ने जैरिको के सिर पर हमला कर बढ़त बनाई और उसके बाद रिंग के बाहर भी दोनों के बीच फाइट जारी रही। जबरदस्त एक्शन के बीच दोनों रेसलर्स थके हुए नजर आने लगे थे, लेकिन कोई भी अपनी हार स्वीकारने को तैयार नहीं था। मैच में कई किकआउट देखने को मिले, लेकिन मैच समाप्त तब हुआ जब जैरिको जुडास इफेक्ट लगाना चाहते थे, लेकिन किंग्सटन ने उससे बचते हुए द स्ट्रेट प्लम लगा दिया, जिससे बचने का जैरिको के पास कोई रास्ता नहीं था। अंत में किंग्सटन को सबमिशन से विजेता घोषित किया गया। मैच के बाद किंग्सटन ने दोस्ती के लिए हाथ आगे बढ़ाया, जैरिको ने कुछ सेकंड सोचने के बाद हाथ ना मिलकर वहां से जाने का फैसला लिया।
नतीजा: एडी किंग्सटन की सबमिशन से जीत
-जुरासिक एक्स्प्रेस vs रिड्रैगन vs द यंग बक्स - AEW वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप
इस मैच में जुरासिक एक्स्प्रेस के टैग टीम टाइटल्स दांव पर लगे थे। जैक पैरी और काइल ओ'राइली ने मैच की शुरुआत की, जहां उनकी बहुत शानदार रेसलिंग स्किल्स ने सभी को प्रभावित किया। इस बीच एक ऐसा भी समय आया जब लूचासॉरस ने अपने अन्य सभी विरोधियों को बुरी तरह पीटकर मैच को डोमिनेट किया। तीनों टीम टैग टीम टाइटल्स को जीतने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही थीं और मैच का अंत तब आया जब जैक पैरी ने मैट जैक्सन पर लाईगर बॉम्ब लगाया और उन्हें पिन करते हुए AEW वर्ल्ड टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया।
नतीजा: जुरासिक एक्स्प्रेस ने टैग टीम टाइटल्स को रिटेन किया
-फेस ऑफ द रेवॉल्यूशन लैडर मैच
फेस ऑफ द रेवॉल्यूशन लैडर मैच के विजेता को AEW TNT चैंपियनशिप मैच मिलने वाला था। मैच की शुरुआत में ऑरेंज कैसिडी ने अन्य रेसलर्स पर किक को टच किया, लेकिन ली समेत अन्य रेसलर्स इससे गुस्से में आ गए और उन सभी के बीच अचानक तगड़ी झड़प की शुरुआत हुई। जबरदस्त एक्शन के बीच कीथ ली ने लैडर पर चढ़ने की कोशिश की, लेकिन वार्डलॉ ने उन्हें रोक लिया। वहीं क्रिश्चियन केज का लैडर के ऊपर स्पीयर भी बेहद खतरनाक प्रतीत हुआ। मैच में डैनहॉसन का रिटर्न हुआ, वहीं वार्डलॉ ने पहले क्रिश्चियन और उसके बाद स्टार्क्स को लैडर पर चढ़ने से रोकते हुए खुद खुद लैडर पर चढ़े और ब्रास रिंग को अपने नाम किया और AEW TNT चैंपियनशिप के नंबर-1 कंटेंडर बने।
नतीजा: वार्डलॉ
टोनी शैवोनी ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि AEW ने युवा स्टार शेन स्ट्रिकलैंड को साइन किया है।
-जेड कार्गिल vs टे कोंटी - AEW TBS चैंपियनशिप
मैच की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में हुई, जहां जेड ने अपनी विरोधी की कराटे स्किल्स का मजाक बनाया। अगले ही पल कोंटी ने अपनी खतरनाक कराटे स्किल्स की मदद से कार्गिल की बुरी हालत कर दी और जब पिन का प्रयास किया, लेकिन कार्गिल रोप्स को छूने के कारण बच गईं। इस बीच एना जे ने मैच में दखल देने की कोशिश की, लेकिन कार्गिल ने उन्हें सबक सिखाया। मैच का अंत तब आया जब पाइलड्राइवर लगने के बाद भी कार्गिल ने किकआउट किया और उसके बाद चिकनविंग्स मूव लगाते हुए पिन के जरिए जीत हासिल की।
नतीजा: जेड कार्गिल ने चैंपियनशिप को रिटेन किया
-सीएम पंक vs MJF (डॉग कॉलर मैच)
सीएम पंक और MJF के मैच में धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, जिसमें पंक ने MJF से कुछ समय मिली हार का बदला लेने का पूरा प्रयास किया। दोनों रेसलर्स की गर्दन से पट्टे बंधे हुए थे और दोनों पट्टे एक चेन से जुड़े हुए थे। दोनों सुपरस्टार्स ने चेन की मदद से एक-दूसरे पर खतरनाक अटैक भी किए। पंक ने इस बीच MJF के हाथ को चोटिल किया, वहीं कुछ समय MJF ने पंक की पीट-पीटकर बुरी हालत कर दी, लेकिन चोटिल हाथ की वजह से वो मैच में ज्यादा समय तक अपनी बढ़त को कायम नहीं रख पाए। दोनों के बीच खूनी संघर्ष देखने को मिल रहा था, तभी रिंगसाइड पर वार्डलॉ नजर आए, जो एक अंगूठी को रिंग में रख कर वहां से चले गए। पंक ने रिंग को लिया और उसके बाद MJF को पूरी ताकत के साथ पंच जड़ दिया और अंत में पिन के जरिए इस मैच को जीता।
नतीजा: सीएम पंक
-ब्रिट बेकर vs थंडर रोज़ा - AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप
ब्रिट बेकर और थंडर रोज़ा के बीच AEW विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की शुरुआत में दोनों सुपरस्टार्स ने शानदार तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक-दूसरे के मूव्स को काउंटर किया। मैच में कई खतरनाक मूव्स का इस्तेमाल होते देखा गया और कई करीबी किकआउट्स ने भी मुकाबले का रोमांच बढ़ा दिया था। मैच के दौरान रिंगसाइड पर रेबल और जेमी हेटर भी मौजूद रहीं, जिन्होंने बार-बार रेफरी का ध्यान भटकाने की कोशिश की। मैच के अंतिम क्षणों में एक बार फिर रेबल ने रेफरी का ध्यान भटकाया, जिसका फायदा उठाकर बेकर ने स्टॉम्प लगाने के बाद बेकर ने पिन के जरिए जीत हासिल कर अपनी चैंपियनशिप को रिटेन किया।
नतीजा: ब्रिट बेकर ने चैंपियनशिप को रिटेन किया
-ब्रायन डेनियलसन vs जॉन मोक्सली
Revolution 2022 में ऐसा पहली बार हुआ, जब AEW में ब्रायन डेनियलसन और जॉन मोक्सली आमने-सामने आए और दोनों सुपरस्टार्स ने फैंस को बिल्कुल निराश नहीं किया। मैच की शुरुआत में We Want Violence! We Want Violence! के चैंट्स सुनने को मिल रहे थे और आगे चलकर कुछ ऐसा ही हुआ। रिंग में धमाकेदार एक्शन देखने को मिल रहा था, इस बीच एक ऐसा भी समय आया जब मोक्सली खून से लथपथ हो चले थे। अंत में मोक्सली ने पिन के जरिए मैच को जीता। मैच के बाद विलियम रीगल ने बाहर आकर अपना AEW डेब्यू किया। उन्होंने दोनों रेसलर्स को थप्पड़ लगाए, जिसके बाद मोक्सली और ब्रायन ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया।
नतीजा: जॉन मोक्सली की जीत हुई
-6 मैन टोरनाडो टैग टीम मैच
इवेंट के कई एक्शन से भरपूर मुकाबलों के बाद इस 6-मैन टैग टीम टोरनाडो मैच ने भी फैंस का भरपूर मनोरंजन किया। मुकाबले के दौरान मैट हार्डी और एंड्राडे एल इडोलो ने क्राउड के बीच जाकर स्टिंग और डार्बी एलिन को पीटना जारी रखा। इस बीच बुचर एंड द ब्लेड ने मैच में दखल देने की कोशिश की, वहीं प्राइवेट पार्टी ने सैमी गुवेरा को टेबल पर लिटाया हुआ था, लेकिन अगले ही पल उन्होंने खतरनाक अंदाज में स्पैनिश फ्लाई मूव लगा दिया। मैच के अंतिम क्षणों में डार्बी एलिन ने कॉफिन ड्रॉप लगाने के बाद मैट हार्डी को पिन किया।
नतीजा: डार्बी एलिन, स्टिंग और सैमी गुवेरा की जीत
-एडम पेज vs एडम कोल - AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप
"हैंगमैन" एडम पेज और एडम कोल का वर्ल्ड चैंपियनशिप स्टोरीलाइन बिल्ड-अप जितना शानदार रहा, उससे कहीं अधिक उनका मैच दिलचस्प साबित हुआ है। मैच में नी और एल्बो स्ट्राइक्स के अलावा जर्मन सुपलेक्स और कई अन्य खतरनाक मूव्स लगते देखे गए। इस बीच रिड्रैगन ने बाहर आकर पेज का ध्यान भटकाना चाहा, लेकिन तभी डार्क ऑर्डर बाहर आए, जिनकी रिड्रैगन के साथ तगड़ी झड़प देखने को मिली। मैच में पेज ने अपनी बेल्ट खोलकर कोल के हाथ को रोप्स से बांध दिया था, जिसके बाद उन्होंने रेफरी के मना करने के बाद भी कई सुपरकिक्स लगानी जारी रखीं। वहीं अंत में पेज ने बकशॉट लगाने के बाद पिन के जरिए इस मैच को जीता।
नतीजा: एडम पेज ने टाइटल को रिटेन किया