AEW का रेवोल्यूशन पीपीवी काफी बढ़िया रहा और इस बड़े इवेंट में कई सारे अच्छे मैच देखने को मिले। 3 जबरदस्त चैंपियनशिप मैच हुए और बाकी नॉन-टाइटल मुकाबले भी अच्छे रहे। जॉन मोक्सली ने वर्ल्ड चैंपियनशिप पर कब्जा किया। इसके अलावा कई बड़े सुपरस्टार्स एक्शन में नजर आए।AEW रेवोल्यूशन में बहुत सी बढ़िया चीज़ें हुई। इसके अलावा कुछ मौकों पर कंपनी ने फैंस को थोड़ा निराश किया। हर शो की अच्छी और बुरी बातें रहती है और उसी प्रकार AEW के रेवोल्यूशन पीपीवी की भी अच्छी और बुरी बातें रही।#1 अच्छी बात: जॉन मोक्सली बने चैंपियन.@jonmoxley wants to rip those stitches open on @IAmJericho's face!Watch #AEWRevolution NOW via @brlive or @FiteTV! pic.twitter.com/L50TJBa1Sr— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 1, 2020जॉन मोक्सली को WWE में अच्छी बुकिंग नहीं मिल रही थी और महीनों पहले उन्होंने AEW में डेब्यू किया था। क्रिस जैरिको लंबे समय से वर्ल्ड चैंपियनशिप को अपने पास रखे हुए थे।फैंस अब जॉन मोक्सली को चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे और कंपनी ने दर्शकों की मांग पूरी की। मोक्सली ने अंत में जीत का श्रेय दर्शकों को दिया और यह चीज़ काफी बढ़िया रही।ये भी पढ़ें:- AEW Revolution रिजल्ट्स: जॉन मॉक्सली ने जीती वर्ल्ड चैंपियनशिप, WWE छोड़ चुके दिग्गज की करारी हार#1 बुरी बात: विमेंस टाइटल का मैचThe #AEW Women’s Championship is on the line NOW!Can the reign of @NylaRoseBeast continue? Or can the “Galaxy’s Greatest” @callmekrisstat be your NEW champion?Watch #AEW Revolution NOW via @brlive or @FiteTV! pic.twitter.com/gTrWiKMixV— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 1, 2020AEW का विमेंस डिवीज़न हमेशा से ही कमजोर नजर आया है। कुछ ऐसा ही पीपीवी में भी देखने को मिला। कंपनी ने नायला रोज़ और क्रिस स्टेटलैंडर के बीच मुकाबला तय किया था और यह मैच निराशाजनक साबित हुआ।मुकाबला धीमा रहा और कई सारे बोच भी देखने को मिले। इन सबकी वजह से वहां बैठे दर्शक भी मैच में रुचि नहीं ले रहे थे और मैच के अंत होने का इंतजार कर रहे थे। यह एक खराब चीज़ रही। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं