AEW ने कुछ महीनों पहले TV पर डेब्यू किया था और अपने जबरदस्त शो से डब्लू डब्लू ई (WWE) की मुश्किलें बढ़ा दी थी। कंपनी ने 'डबल और नथिंग' पीपीवी से शुरुआत की थी और कुछ समय पहले ही कंपनी का नया पीपीवी 'AEW रेवोल्यूशन' भी समाप्त हो गया।
ऑल एलीट रेसलिंग के इस पीपीवी में 8 मैच देखने को मिले जहां कंपनी की तीनों टाइटल डिफेंड हुई। शो में जॉन मोक्सली, जेक हेगर, क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा जैसे सुपरस्टार्स ने मैच लड़ा था। खैर, आइए AEW रेवोल्यूशन में हुआ सभी मैचों पर नजर डालते हैं।
प्री-शो:
# SCU vs डार्क ऑर्डर
पूर्व टैग टीम चैंपियंस की पिछले कुछ समय से डार्क ऑर्डर के साथ स्टोरीलाइन चल रही थी और आज दोनों टीम के बीच मुकाबला देखने को मिला था। डार्क ऑर्डर का शुरुआती समय से ही पलड़ा भारी था और कुछ ऐसा ही अंत में देखने को मिला। इंटरफेरेंस की वजह से अंत में डार्क ऑर्डर की जीत हुई।
नतीजा: डार्क ऑर्डर ने SCU को पिनफॉल की मदद से हराया
मैच के बाद एक छोटा ब्रॉल देखने को मिला जहां एक चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला। दरअसल, कोल्ट कबाना की एंट्री हुई और उन्होंने SCU की मदद की और डार्क ऑर्डर पर हमला किया।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WrestleMania 36 में रोमन रेंस की हार होगी
मेन-शो:
# जेक हेगर vs डस्टिन रोड्स
जेक हेगर लंबे समय से AEW में नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने अबतक एक भी मुकाबला नहीं लड़ा था। रेवोल्यूशन पीपीवी में उनका सामना डस्टिन रोड्स के खिलाफ देखने को मिला। रोड्स ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हील सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा। अंत में हेगर ने MMA में उपयोग करने वाले मूव की मदद से जीत हासिल की।
नतीजा: जेक हेगर ने पिनफॉल की मदद से डस्टिन रोड्स को हराया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# डार्बी एलिन vs सैमी गुवेरा
एलिन और गुवेरा के बीच मैच शुरू होने से पहले ही थोड़ी बहस देखने को मिली। दोनों ही हाई फ्लाइंग सुपरस्टार्स है और इस वजह से मैच का मजा बढ़ गया था। दोनों सुपरस्टार्स ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और बढ़िया मूव्स का उपयोग किया। अंत में कॉफिन ड्राप की मदद से एलिन ने बड़ी जीत हासिल की।
नतीजा: डार्बी एलिन ने पिनफॉल की मदद से सैमी गुवेरा को हराया
# कैनी ओमेगा और हैंगमैन पेज (c) vs द यंग बक्स (AEW टैग टीम चैंपियनशिप)
फैंस इस बड़े मैच के लिए काफी रुचि रख रहे थे क्योंकि सारे दोस्त आपस में चैंपियनशिप मैच का हिस्सा थे। यह मैच काफी बढ़िया रहा और कई मौकों पर लगा कि पेज अपने टैग टीम पार्टनर पर ही अटैक कर देंगे। इसके बावजूद भी यंग बक्स ने मुकाबला जीतने की पूरी कोशिश की। अंत में पेज ने मैट जैक्सन को अपना फिनिशर लगाया और मैच जीत लिया।
नतीजा: ओमेगा और हैंगमैन पेज ने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया
मैच के बाद कैनी अपने प्रतिद्वंदी यंग बक्स के साथ खड़े हुए थे और उन्होंने पेज को भी बुलाया लेकिन वह नहीं आए। इस दौरान लग रहा था कि पेज फिर ओमेगा पर हमला करने का प्लान बना रहे हैं लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।
ये भी पढ़ें:- 10 बातें जो आप शायद रोमन रेंस के बारे में नहीं जानते होंगे
# नायला रोज़ (c) vs क्रिस स्टेटलैंडर (AEW विमेंस चैंपियनशिप)
नायला ने कुछ हफ़्तों पहले ही विमेंस टाइटल जीती थी और साफ पता चल रहा था कि वह ज्यादा समय तक चैंपियन रहने वाली है। क्रिस का कैरेक्टर काफी शानदार है और इस वजह से फैंस को यह मैच पसंद आया होगा। देखा जाए तक मैच में कई बोच और गलतियां देखने को मिली। अंत में नायला ने क्रिस को जबरदस्त तरीके से परास्त कर दिया।
नतीजा: नायला ने अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड किया
# MJF vs कोडी रोड्स
इस बड़े मैच के लिए महीनों से स्टोरीलाइन चल रही थी और रेवोल्यूशन पीपीवी यह दो दुश्मनी आमने-सामने आ गए। यह मैच काफी बढ़िया रहा जहां रिंगसाइड पर MJF की मदद करने वार्डलौ मौजूद थे वहीं कोडी के साथ दिग्गज आर्न एंडरसन मौजूद थे। अंत में जबरदस्त स्टोरीटेलिंग देखने को मिली जब MJF ने चतुराई भरे निर्णय लिए। कोडी ने लगातार 2 बार क्रॉस रोड्स का उपयोग किया लेकिन MJF ने अपनी डायमंड रिंग की मदद से कोडी को धराशाई कर दिया।
नतीजा: MJF ने पिनफॉल के जरिये कोडी को हराया
ये भी पढ़ें:- 7 बड़े रेसलर्स जिन्होंने WWE के साथ काम करने से इनकार कर दिया
# ऑरेंज कैसीडी vs पैक
पैक ने AEW में अबतक शानदार काम किया है वहीं ऑरेंज कैसीडी का लड़ने का तरीका सबसे अलग है। खैर, दोनों के बीच एक शानदार मैच देखने को मिला जहां कैसीडी ने पैक को अच्छी टक्कर दी लेकिन वह मैच में जीत हासिल नहीं कर पाए। अंत में ब्रूटलाइजर की मदद से पैक की जीत हुई।
नतीजा: पैक ने ऑरेंज कैसीडी को सबमिशन की मदद से हराया
# जॉन मोक्सली vs क्रिस जैरिको (c) (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप)
दोनों ने मुकाबले की शुरुआत शानदार तरीके से की। दोनों ने रिंग के बाहर भी लड़ाई की। इस दौरान जबरदस्त मूव्स और फिनिशर का उपयोग हुआ। जैरिको के साथियों ने भी इंटरफेरेंस की लेकिन मोक्सली ने उनका सामना भी किया। मैच के दौरान मोक्सली खून से लतपत हो गए। अंत में पैराडाइम शिफ्ट की मदद से मोक्सली की जीत हुई।
नतीजा: जॉन मोक्सली मैच जीतकर नए वर्ल्ड चैंपियन बन गए।
मैच के बाद उन्होंने एक शानदार प्रोमो कट किया और जीत का जश्न बनाया।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों रोमन रेंस को विलन बन जाना चाहिए और 2 जिनकी वजह से नहीं