AEW ने कुछ महीनों पहले TV पर डेब्यू किया था और अपने जबरदस्त शो से डब्लू डब्लू ई (WWE) की मुश्किलें बढ़ा दी थी। कंपनी ने 'डबल और नथिंग' पीपीवी से शुरुआत की थी और कुछ समय पहले ही कंपनी का नया पीपीवी 'AEW रेवोल्यूशन' भी समाप्त हो गया।ऑल एलीट रेसलिंग के इस पीपीवी में 8 मैच देखने को मिले जहां कंपनी की तीनों टाइटल डिफेंड हुई। शो में जॉन मोक्सली, जेक हेगर, क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा जैसे सुपरस्टार्स ने मैच लड़ा था। खैर, आइए AEW रेवोल्यूशन में हुआ सभी मैचों पर नजर डालते हैं।प्री-शो:# SCU vs डार्क ऑर्डर.@ColtCabana came to the aid of #SCU!Watch #AEWRevolution TONIGHT via @brlive or @FiteTV! pic.twitter.com/izopq0lykL— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 1, 2020पूर्व टैग टीम चैंपियंस की पिछले कुछ समय से डार्क ऑर्डर के साथ स्टोरीलाइन चल रही थी और आज दोनों टीम के बीच मुकाबला देखने को मिला था। डार्क ऑर्डर का शुरुआती समय से ही पलड़ा भारी था और कुछ ऐसा ही अंत में देखने को मिला। इंटरफेरेंस की वजह से अंत में डार्क ऑर्डर की जीत हुई।नतीजा: डार्क ऑर्डर ने SCU को पिनफॉल की मदद से हरायामैच के बाद एक छोटा ब्रॉल देखने को मिला जहां एक चौंकाने वाला डेब्यू देखने को मिला। दरअसल, कोल्ट कबाना की एंट्री हुई और उन्होंने SCU की मदद की और डार्क ऑर्डर पर हमला किया। ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों WrestleMania 36 में रोमन रेंस की हार होगीमेन-शो:# जेक हेगर vs डस्टिन रोड्सIt was only a matter of time as these 2 men took the fight outside!Watch #AEWRevolution NOW via @brlive or @FiteTV! pic.twitter.com/KBPfkFdM5U— All Elite Wrestling (@AEWrestling) March 1, 2020जेक हेगर लंबे समय से AEW में नजर आ रहे थे लेकिन उन्होंने अबतक एक भी मुकाबला नहीं लड़ा था। रेवोल्यूशन पीपीवी में उनका सामना डस्टिन रोड्स के खिलाफ देखने को मिला। रोड्स ने मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन हील सुपरस्टार का पलड़ा भारी रहा। अंत में हेगर ने MMA में उपयोग करने वाले मूव की मदद से जीत हासिल की।नतीजा: जेक हेगर ने पिनफॉल की मदद से डस्टिन रोड्स को हरायाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं