यह कहना सही होगा कि AEW का पहला इवेंट डबल ऑर नथिंग पूरे विश्व में फैले रैसलिंग फैंस के लिए काफी हिट साबित हुआ था। इस इवेंट ने केवल पूरे विश्व में उबाल ही नहीं फैलाया बल्कि वास्तव में इस पर बढ़िया पे-पर-व्यू नंबर भी आए थे। यह साबित करने के लिए कि इनका पहला इवेंट ऐसे ही नहीं चल गया AEW ने अपने अगले इवेंट के टिकट भी केवल 15 मिनट में ही बेच दिए।
ऐसा लग रहा है कि कंपनी वर्तमान समय में सबकुछ सही ढंग से कर रही है और फिलहाल मोमेंटम के दम पर कंपनी शानदार तरीके से चल रही है। हालांकि, कुछ गलत बुकिंग के द्वारा सबकुछ चंद मिनटों में खराब हो सकता है। इस वीकेंड फाइटर फेस्ट को शानदार तरीके से चलाने के लिए AEW को कुछ चीजें करने से बचना चाहिए। एक नजर उन चीजों पर जिन्हें AEW को नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें:3 बड़े मुकाबले जो Extreme Rules पीपीवी में हो सकते हैं
#5 शो को बहुत लंबे समय तक नहीं चलाया जाना चाहिए
AEW के पहले इवेंट से ज़्यादातर लोगों को यही शिकायत है कि शो काफी लंबा चला था और इसी के कारण मेन इवेंट को काफी जल्दबाजी में समाप्त कर दिया गया था। यदि प्री-शो को भी ध्यान में रखें तो डबल ऑर नथिंग भी आवश्यकता से ज़्यादा समय तक चलाया गया था।
हमारे हिसाब से फाइटर फेस्ट को उतनी हाइप नहीं मिली है जितनी कि कंपनी के पहले दोनों शो को मिली थी तो इस कारण से भी उन्हें शो को लंबा खींचने की जरूरत नहीं है। AEW का स्टाइल UFC की तरह टॉप हैवी शो कराने का ही है।
WWE हमेशा एक बड़ा मैच रखती है जिसके बाद ऐसा मैच कराया जाता है जो उस मैच जितना बड़ा नहीं होता है। AEW अपने बड़े मैचों को अंत के लिए बचाकर रखता है। हमारा मानना है कि अंडरकार्ड मैचों को छोटा रखा जाना चाहिए।
#4 AEW में डेब्यू मैच हार जाए जॉन मोक्स्ली
इस बात की कोई उम्मीद नहीं है कि जॉन मोक्स्ली AEW में अपना पहला मैच हारेंगे। हालांकि यह तभी तक संभव है जब तक केनी ओमेगा अपना बदला लेने का मन नहीं बना लेते हैं। भले ही मोक्स्ली के मैच में बाधा पहुंचाई जाए, लेकिन हमारा मानना है कि उन्हें हराया नहीं जाना चाहिए।
जोई जनेला शानदार टैलेंट हैं, लेकिन मोक्स्ली को अपना पहला मैच जीतकर नए प्रमोशन पर सुपरस्टार बनने का मौका दिया जाना चाहिए। भले ही क्रिस जैरिको लैजेंड हैं, लेकिन वह भी मोक्स्ली के लेवल पर नहीं हैं।
#3 WWE को लेकर अनावश्यक चीजें ना करें
हमारे हिसाब से AEW समर्पित भाव वाले फैनबेस का प्रमोशन है और वो WWE को निशाने पर लेते रहे हैं। जब कोडी रोड्स ने डबल ऑर नथिंग पर ट्रिपल एच के थ्रोन को हथौड़े से तोड़ा था तो इससे पूरे विश्व में शोर हुआ था। यदि वह इसी तरह का कोई और कदम उठाते हैं तो इससे उनके ही शो की बेइज्जती होगी और लोग उन्हें घटिया समझना शुरु कर देंगे।
भले ही हमारा भी यही मानना है कि दो कंपनियों में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए, लेकिन हम नहीं चाहेंगे कि कोडी रोड्स अपनी हरकत को दोहराएं। जॉन मोक्स्ली द्वारा क्रिस जेरिको के शो पर अपने पिछले जॉब को बुरी तरह कोसना भी सही चीज नहीं थी।
#2 एडम पेज को फोर वे मैच में हारने नहीं दें
यह बेहद साफ है कि AEW अपनी कंपनी को एडम पेज के साथ ही बनाने की कोशिश कर रही है। रोस्टर पर और भी टैलेंटेड रैसलर्स हैं तो ऐसे में पेज को यह साबित करने की जरूरत है कि वह कंपनी का फेस बनने के हकदार हैं और इसी कारण फाइटर फेस्ट पर उन्हें बिग फोर वे मुकाबले में जीत मिलनी ही चाहिए।
यह बात भी ध्यान में रखी जानी चाहिए कि ऑल आउट के लिए सबसे बड़ी चीज AEW चैंपियनशिप के लिए जेरिको बनाम पेज मुकाबला है।
#1 क्रिस जैरिको को शो में आने से रोकना
हमें पता है कि क्रिस जैरिको फाइटर फेस्ट पर नजर नहीं आएंगे क्योंकि शो फ्री में दिया जा रहा है, लेकिन उसी समय यह भी सोचने वाली बात है कि आप रैसलिंग के इतने बड़े दिग्गज को अपने दूसरे ही शो में कैसे नहीं रखेंगे।
हमारे हिसाब से जैरिको शो के अंत में आएंगे और ओमेगा या फिर हैंगमैन पेज पर अपनी भड़ास निकालेंगे। इससे अगले इवेंट के लिए मसाला तैयार किया जा सकता है। जैरिको अक्सर उसी जगह पर दिख जाते हैं जहां आप उनके आने की उम्मीद भी नहीं करते हैं।