'तबाही मचने वाली है'- WWE चैंपियन के भाई का बड़ा ऐलान, John Cena और The Rock की बढ़ेंगी मुश्किलें

WWE
कोडी रोड्स के भाई ने दी जानकारी (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes Positive Update: टोरंटो, कनाडा में हुआ WWE Elimination Chamber बहुत ही जबरदस्त रहा। कुछ बड़े सरप्राइज देखने को मिले। जॉन सीना (John Cena) ने कोडी रोड्स के ऊपर हील टर्न लेकर चौंका दिया। सीना ने सभी को हैरान करते हुए कोडी का बुरा हाल कर दिया। इतना ही नहीं द रॉक और ट्रैविस स्कॉट ने भी चैंपियन पर हमला किया। बाद में रिपोर्ट सामने आई कि कोडी इंजर्ड हो गए हैं। अब उनके भाई और AEW स्टार डस्टिन रोड्स ने बड़ा ऐलान कर दिया है। रॉक और सीना की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।

Ad

Elimination Chamber का अंत खतरनाक अंदाज में हुआ। मेंस चैंबर मैच जीतने के बाद जॉन सीना ने द रॉक के इशारे पर कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया। कोडी के सिर से खून निकलने लग गया था। 21 साल बाद सीना WWE में हील बने। ये बहुत ही चौंकाने वाला पल था। कोडी ने रॉक के ऑफर को स्वीकार नहीं किया था। इसका खामियाजा ही उन्हें भुगतना पड़ा। अब सीना और रोड्स की राइवलरी में काफी मजा आएगा।

डस्टिन रोड्स ने सोशल मीडिया पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने दिग्गजों को चेतावनी देते हुए कहा,

कोडी रोड्स ठीक हो जाएंगे। तबाही मचने वाली है।
Ad

WrestleMania 41 अब बहुत ही जबरदस्त होने वाला है। जॉन सीना के हील बनने के बाद तो चीजें और भी ज्यादा रोचक हो गई हैं। मेगा इवेंट में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीना के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने की तरफ बढ़ रहे हैं। उधर कोडी बदले की भावना में होंगे। उन्हें सीना के साथ-साथ द रॉक से भी अब निपटना होगा। आगे का रास्ता उनके लिए कठिन हो चुका है।

WWE SmackDown के एपिसोड में आएंगे कोडी रोड्स

SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड खास होगा। जॉन सीना के हील टर्न पर कोडी रोड्स आकर अपनी बात रखेंगे। कोडी ने जरूर कोई ना कोई बड़ा प्लान अब बनाया होगा। वो सीना के खिलाफ आग उगल सकते हैं। सभी की नज़रें उनके अगले कदम पर होंगी। वैसे कोडी ने भी नहीं सोचा होगा कि सीना उनके खिलाफ हील टर्न लेंगे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications