AEW सुपरस्टार ने WWE में वापसी करने से किया इंकार, दिया बहुत बड़ा झटका; 6 साल पहले कहा था अलविदा

करियर के अंत पर एक सुपरस्टार का आया बयान (Photo: WWE.com)
करियर के अंत पर एक सुपरस्टार का आया बयान (Photo: WWE.com)

AEW Star Denies WWE Return Chance: WWE में ऐसे कई पल आते हैं जब रेसलर्स या तो रिलीज कर दिए जाते हैं, या फिर उनका कॉन्ट्रैक्ट रिन्यू नहीं होता, और वह कंपनी को छोड़ देते हैं। वहीं कई ऐसे भी मौके होते हैं, जब रेसलर्स खुद निकाले जाने की अपील करते हैं और उसको स्वीकार कर लिया जाता है। अब 2019 में WWE छोड़ने वाले गोल्डस्ट उर्फ डस्टिन रोड्स ने अपनी वापसी पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कंपनी में वापसी पर जो बात कही है, वह फैंस को साफ शब्दों में बड़ा झटका दे सकती है।

Ad

डस्टिन रोड्स ने 6 साल पहले 2019 में WWE को अलविदा कहा था। वह सैमी गुवेरा के साथ मिलकर मौजूदा ROH वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन हैं और साथ ही मार्शल वॉन एरिच और रॉस वॉन एरिच के साथ ROH सिक्स मैन टैग टीम चैंपियन भी हैं। 55-वर्षीय डस्टिन ने कई बार यह कहा है कि वह अपना करियर All Elite Wrestling में खत्म करना चाहते हैं। एक फैन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए कहा कि अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स के भाई को कंपनी में वापस आना चाहिए। इसपर AEW सुपरस्टार ने WWE में वापसी से इंकार करते हुए कहा,

"नहीं। मैं जहां हूं वहां पर खुश हूं।"

आप उनका सोशल मीडिया पोस्ट यहां देख सकते हैं:

Ad

डस्टिन रोड्स WWE में गोल्डस्ट नाम का किरदार करते थे। यह एक अलग और बेहद अजीब किरदार था। उन्होंने हाल में बताया था कि उनके इस किरदार को वह रिटायर कर चुके हैं। यह एक तरह का इशारा है कि वह कभी भी WWE में वापस नहीं आने वाले हैं। डस्टिन के भाई कोडी रोड्स भी कभी AEW का हिस्सा थे। वह WrestleMania 38 में कंपनी में वापस आए, और पिछले साल के सबसे बड़े शो में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बन गए। उनका मुकाबला WrestleMania 41 में जॉन सीना से होगा।

डस्टिन रोड्स ने WWE में कौन सी चैंपियनशिप जीती हैं?

डस्टिन रोड्स ने WWF हार्डकोर चैंपियनशिप 10 बार जीती है। वहीं वह बुकर टी के साथ वर्ल्ड टैग टीम चैंपियन तथा अपने भाई कोडी रोड्स (स्टारडस्ट) के साथ दो बार WWE टैग टीम चैंपियन रहे हैं। डस्टिन तीन बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन भी रहे हैं। अब देखना होगा कि वह आगे क्या धमाल करते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications