WWE में अपने आखिरी मैच के दौरान दिग्गज के मन में क्या चल रहा था? पूर्व चैंपियन ने खुद किया खुलासा

ऐज अब AEW रोस्टर का हिस्सा हैं
WWE छोड़कर अब AEW का हिस्सा बन चुके हैं Edge

Edge: WWE दिग्गज ऐज (Edge) हाल ही में AEW रोस्टर का हिस्सा बन गए हैं। वो AEW WrestleDream 2023 के मेन इवेंट मैच के बाद नज़र आए थे। इस समय वो अपने दोस्त और TNT चैंपियन क्रिश्चियन केज (Christian Cage) के खिलाफ स्टोरीलाइन में नज़र आ रहे हैं। इसी बीच उन्होंने WWE में अपने आखिरी मैच को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका आखिरी मुकाबला पूर्व WWE चैंपियन शेमस (Sheamus) से हुआ था। इस मैच में उन्होंने जीत हासिल की थी।

हाल में ही AEW सुपरस्टार ऐज ने Toronto Sun को इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में उन्होंने WWE में अपने आखिरी मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा,

"शेमस के साथ इस मुकाबले के दौरान मैंने खुद से कहा था कि ये मेरा लास्ट मैच हो सकता है क्योंकि मैं सभी की उम्मीदों पर खरा उतर रहा हूं, जिसकी मैंने उम्मीद की थी। इसके अलावा मेरे और शेमस के बीच कभी भी कोई सिंगल मैच नहीं हुआ था। इस मुकाबले के खत्म होने के बाद मेरे दिमाग में ये बात आई थी कि ये मेरा लास्ट मैच हो सकता है।"

AEW WrestleDream 2023 के मेन इवेंट में WWE दिग्गज Edge ने किया था डेब्यू

WrestleDream 2023 के मेन इवेंट में क्रिश्चियन केज का सामना TNT चैंपियनशिप के लिए डार्बी एलिन से हुआ था। इस मैच में निक वैन के धोखे की वजह से एलिन को हार का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले के बाद सभी हील स्टार्स ने डार्बी और स्टिंग दोनों पर ही अटैक कर दिया था। इस अटैक से उन्हें बचाने के लिए ऐज (एडम कोपलैंड) ने एंट्री की और यह देखकर फैंस भी काफी ज्यादा खुश हो गए थे।

youtube-cover

वहीं जब AEW में अपने डेब्यू के बाद उन्हें पूछा गया कि ऐज यहां पर किन स्टार्स का सामना करना चाहते हैं तो उसका जवाब देते हुए रेटेड आर स्टार ने कहा था कि वो फ्यूचर में समोआ जो, जॉन मॉक्सली, क्लॉडियो कास्टगनोली (WWE में सिजेरो) और कैनी ओमेगा जैसे स्टार्स का सामना करना चाहते हैं। ऐज के फैंस उनके फ्यूचर को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं। ऐसे में ये देखना होगा कि निक खान किस तरह से आने वाले समय में ऐज को बुक करते हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now