Edge: AEW WrestleDream 2023 कई मायनों में बहुत ही खास रहा। शो का सबसे मुख्य आकर्षण मेन इवेंट के बाद पूर्व WWE चैंपियन ऐज (Edge) का डेब्यू रहा। AEW के मालिक टोनी खान (Tony Khan) भी उनके कंपनी जॉइन करने को लेकर बहुत उत्साहित हैं। 11 बार के वर्ल्ड चैंपियन आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले AEW Dynamite और 7 अक्टूबर को AEW Collision में दिखेंगे।
WrestleDream 2023 के मेन इवेंट में क्रिश्चियन केज और डार्बी एलिन का आमना-सामना TNT चैंपियनशिप के लिए हुआ था। दोनों ही स्टार्स में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। मैच के अंत में एलिन के साथी निक वैन ने उन्हें धोखा दिया और क्रिश्चियन को चैंपियनशिप रिटेन करने में मदद की। मैच के बाद सभी हील स्टार्स का डार्बी और उन्हें बचाने आए स्टिंग पर हमला जारी रहा, तभी ऐज (AEW में एडम कोपलैंड) के एंट्री म्यूजिक ने सभी को हैरान कर दिया।
द रेटेड आर सुपरस्टार ऐज अब AEW के साथ डील साइन कर चुके हैं। वो भी अपने AEW रन के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कुछ चुनिंदा स्टार्स के खिलाफ फिउड के प्लान बनाए हैं। WrestleDream की प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐज से पूछा गया कि वो किन स्टार्स के खिलाफ लड़ना चाहते हैं। इसपर WWE हॉल ऑफ फेमर ने कहा,
"जल्दी से रोस्टर की तरफ देखने पर मुझे 14 स्टार्स अभी दिख रहे हैं। यह अभी वो हैं, जो मुझे एक नज़र में दिख रहे हैं। मैंने पहले कहा है कि मेरा कभी भी समोआ जो से मुकाबला नहीं हुआ है। मैं कभी भी जॉन मॉक्सली के साथ या खिलाफ नहीं लड़ा हूं, जिसके लिए मैं बहुत इच्छुक हूं। क्लॉडियो कास्टगनोली (WWE में सिजेरो) के साथ भी मैच नहीं हुआ है। यहां कई ऐसे टैलेंट्स हैं, जिनके लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है। कैनी ओमेगा से कुछ देर पहले ही मिला था। इसके पहले हम कभी नहीं मिले थे।"
AEW डेब्यू से पहले Edge ने WWE में अपना आखिरी मैच कब लड़ा था?
हॉल ऑफ फेमर ऐज ने WWE में अपना आखिरी मैच 18 अगस्त 2023 को अपने होमटाउन टोरंटो में हुए SmackDown में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शेमस के खिलाफ लड़ा था। ऐज और शेमस के बीच पहली बार हो रहे सिंगल्स मैच में कांटे की टक्कर देखने मिली थी। मैच के अंत में रेटेड-आर सुपरस्टार ने जीत दर्ज की थी।