Jon Moxley: AEW Dynamite के हालिया एपिसोड में सीएम पंक (CM Punk) ने बहुत जबरदस्त अंदाज में साथी रेसलर जॉन मोक्सली (Jon Moxley) पर कई तंज कसे। Dynamite के शुरुआती सैगमेंट में पंक ने "हैंगमैन" एडम पेज (Adam Page) को चुनौती दी। वहीं जब पेज ने कोई जवाब नहीं दिया तो पंक ने उन्हें कायर कह कर तंज कसा।
उसके बाद उन्होंने मौजूदा अंतरिम AEW वर्ल्ड चैंपियन जॉन मोक्सली पर शब्दों का प्रहार करते हुए कहा,
"जॉन मोक्सली अपने ग्रुप में तीसरे सबसे बेस्ट रेसलर रहे और ये चीज़ उनके करियर में हमेशा से उनका पीछा करता रही है।"
इस तरह की बात कह कर मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन ने जॉन मोक्सली के WWE में द शील्ड का जिक्र किया। इसके साथ ही उन्होंने मोक्सली के बेस्ट फ्रेंड एडी किंग्सटन पर भी तंज कसे। पंक ने कोफी किंग्सटन का जिक्र करते हुए एडी को इस उपनाम वाले दूसरे बेस्ट रेसलर की संज्ञा दी।
मोक्सली के बाहर आने से पहले सीएम पंक ने एक बार फिर WWE का जिक्र किया। उन्होंने All Out 2022 में जॉन मोक्सली के साथ संभावित मैच की तुलना Money in the Bank 2011 से की, जहां जॉन सीना को हराकर पंक नए WWE चैंपियन बने थे।
सीएम पंक ने कुछ दिन पहले ही AEW Dynamite में धमाकेदार वापसी की थी
आपको याद दिला दें कि सीएम पंक, Double or Nothing 2022 में एडम पेज को हराकर नए AEW वर्ल्ड चैंपियन बने थे, लेकिन उसके कुछ दिन बाद ही उन्होंने ऐलान किया कि उन्हें चोट के कारण कई महीनों तक इन-रिंग एक्शन से दूर रहना पड़ेगा। उन्होंने अभी तक अपने टाइटल को एक बार भी डिफेंड नहीं किया है।
उनके ब्रेक के दौरान अंतरिम वर्ल्ड टाइटल के लिए टूर्नामेंट हुआ, जिसके फाइनल में हिरोशी तानाहाशी को हराकर जॉन मोक्सली ने अंतरिम वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया था। अब All Out 2022 में दोनों के बीच टाइटल यूनिफिकेशन मैच होने की संभावनाएं काफी अधिक हैं और ये टोनी खान के प्रमोशन में पहला मौका होगा जब सीएम पंक और जॉन मोक्सली किसी सिंगल्स मैच में आमने-सामने आ सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।