AEW ने Worlds End के लिए Edge के बहुत बड़े टाइटल मुकाबले का किया ऐलान, कंपनी में पहली बार चैंपियन बनकर रचेंगे इतिहास?

Edge ने WWE में आखिरी मैच शेमस के खिलाफ लड़ा था
Edge ने WWE में आखिरी मैच शेमस के खिलाफ लड़ा था

Edge: WWE दिग्गज ऐज (Edge) उर्फ एडम कोपलैंड (Adam Copeland) को मॉन्ट्रियल, क्यूबेक में हुए AEW Dynamite के एक एपिसोड के मेन इवेंट में चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने क्रिश्चियन केज (Christian Cage) को नो DQ मैच के लिए चैलेंज कर दिया था। क्रिश्चियन ने इस हफ्ते AEW Collision के एपिसोड में एडम के चैलेंज का जवाब दिया।

केज ने सबसे पहले निक वैन की मां शैना को बुलाया। याद दिला दें, शैना ने मॉन्ट्रियल में हुए AEW TNT मैच में हील सुपरस्टार को ऐज को हराने में मदद की थी। शैना ने क्राउड के सामने इसके पीछे के कारण का खुलासा करते हुए कहा कि उन्होंने पूर्व WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन को अपने बेटे पर चेयर से हमला करते हुए देखा था। शैना ने कहा कि कोई भी मां इस स्थिति में ऐसा ही करती। निक की मां का यह भी मानना है कि उनकी तरह क्रिश्चियन केज को भी उनके बेटे की काफी फ्रिक है।

इसके बाद क्रिश्चियन ने ऐज को बेकार इंसान बताया और दावा किया कि WWE दिग्गज ने निक वैन के सपने को उनसे छीनने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि शैना ने निक को रेसलर बनाने के लिए कई सालों तक अलग-अलग जॉब्स किए। केज ने आगे कहा कि ऐज को भी शैना की परिस्थिति को समझना चाहिए क्योंकि उन्हें भी सिंगल मदर ने बड़ा किया है। आखिरकार, TNT चैंपियन ने एडम कोपलैंड के खिलाफ मैच लड़ने का चैलेंज स्वीकार कर लिया और दावा किया कि एडम उनके टक्कर के सुपरस्टार नहीं हैं।

WWE दिग्गज Edge AEW Worlds End में रचेंगे इतिहास?

ऐज को AEW का हिस्सा बने हुए अभी कुछ ही वक्त हुआ है। यही कारण है कि हैरानी की बात नहीं है कि वो अभी तक इस रेसलिंग कंपनी में चैंपियन नहीं बन पाए हैं। उनके पास Worlds End में क्रिश्चियन केज के खिलाफ TNT टाइटल मैच को जीतकर अपने AEW करियर में चैंपियन बनने का शानदार मौका होगा। अगर ऐसा होता है तो ऐज इतिहास रच देंगे। हालांकि, उनके सामने क्रिश्चियन नाम की बड़ी चुनौती है जो अपने मैच जीतने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now