AEW में रहते हुए दूसरी बड़ी रेसलिंग कंपनी के लिए काम करेंगे जॉन मोक्सली: रिपोर्ट

जॉन मोक्सली उर्फ डीन एम्ब्रोज
जॉन मोक्सली उर्फ डीन एम्ब्रोज

AEW में जॉन मोक्सली क्रिएटिव फ्रीडम का फायदा उठा रहे हैं। कंपनी में रहते हुए उन्होंने अपनी पहचान हार्डकोर रेसलर की बना ली है, जो मैच के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। ऐसा ही कुछ AEW Full Gear पे-पर-व्यू में कैनी ओमेगा के साथ हुए मैच में देख चुके हैं।

अब खबर सामने आई हैं कि AEW में रहते हुए ही जॉन मोक्सली न्यू जापान प्रो रेसलिंग के 'रेसलमेनिया' कहे जाने वाले रेसल किंगडम में हिस्सा ले सकते हैं। हर साल रेसल किंगडम का आयोजन जापान के टोक्यो में होता है, जिससे रेसलिंग बिजनेस के सबसे बड़े शो में से एक माना जा सकता है।

ये भी पढ़ें: रोमन रेंस ने लिया अपनी बेइज्जती का बदला, दिलाई अपने टीम मेंबर्स को जीत

रेसलिंग ऑब्जर्वर के डेव मैल्टजर ने इस बारे में कहा, "अभी घोषणा नहीं हुई है, मगर AEW के लोगों का यही मानना है कि जॉन मोक्सली रेसल किंगडम में काम करेंगे। उनका सामना US चैंपियन लांस आर्चर के साथ हो सकता है, क्योंकि मोक्सली अपने NJPW यूएस चैंपियनशिप को कभी हारे नहीं थे। इस मैच में जूस रॉबिनसन को भी शामिल किया जा सकता है।"

आपको बता दें कि जॉन मोक्सली NJPW के यूएस चैंपियन थे, लेकिन चक्रवात की वजह से मोक्सली रेसलिंग इवेंट में शिरकत नहीं कर पाए और उनसे टाइटल छीन लिया गया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
App download animated image Get the free App now