AEW x NJPW Forbidden Door 2023 रिजल्ट्स: Jon Moxley की हुई चौंकाने वाली हार, CM Punk ने दिग्गज को हराकर जीता फैंस का दिल

AEW और NJPW का यह इवेंट धमाकेदार रहा
AEW और NJPW का यह इवेंट धमाकेदार रहा

AEW: AEW x NJPW Forbidden Door 2023 इवेंट काफी तगड़ा साबित हुआ। इस शो में कई सारे जबरदस्त मैच देखने को मिले। AEW का ज्यादातर मैचों में NJPW पर पलड़ा भारी रहा। खैर, इन-रिंग एक्शन के मामले में यह इवेंट हमेशा ही याद रहेगा। MJF, सीएम पंक (CM Punk), विल ऑस्प्रे (Will Ospreay) ने अपने-अपने मैचों में जीत हासिल की। मेन इवेंट में ब्रायन डेनियलसन (Bryan Danielson) और काज़ूचिका ओकाड़ा (Kazuchika Okada) आमने-सामने आए। इस आर्टिकल में हम AEW x NJPW Forbidden Door 2023 के नतीजों पर नज़र डालेंगे।

AEW x NJPW Forbidden Door 2023 रिजल्ट्स

प्री-शो

- मोगुल एम्बेसी ने CHAOS और एल डेस्पराडो को सिक्स मैन टैग टीम मैच में हराया।

- अथीना ने विमेंस ओवेन हार्ट कप टूर्नामेंट के पहले राउंड में बिली स्टार्क्ज़ का सामना किया और उनपर बड़ी जीत दर्ज की।

- एल फैंटास्मो ने एक सिंगल्स मैच में स्टू ग्रेसन को CR2 फिनिशर देकर पिन करते हुए हराया।

- लॉस इंगोबरनेबल्स डे जापोन ने सिक्स मैन टैग टीम मैच में यूनाइटेड एम्पायर पर जीत हासिल की।

मुख्य शो

- MJF (c) vs हिरोशी तानाहाशी (AEW वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)

वर्ल्ड टाइटल मैच के साथ शो की शुरुआत हुई। जापान के दिग्गज स्टार ने MJF के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंत में दोनों की लड़ाई के बीच रेफरी घायल हो गए। MJF ने डायमंड रिंग के हिरोशी पर हमला किया। बाद में पिन करते हुए जीत हासिल की।

नतीजा: MJF ने चैंपियनशिप रिटेन की

- सीएम पंक vs सातोशी कोजिमा (मेंस ओवेन हार्ट कप के पहले राउंड का मैच)

ओवेन हार्ट कप के इस मैच ने फैंस का दिल जीता। सीएम पंक ने सातोशी कोजिमा के खिलाफ प्रभावित किया। अंत में पंक ने जापान के सुपरस्टार पर GTS लगाया और पिन करके जीत हासिल की। मैच के बाद उन्होंने कोजिमा का हाथ ऊपर करके सम्मान जताया। पंक ने जरूर फैंस का दिल जीता।

नतीजा: सीएम पंक की जीत हुई

- ऑरेंज कैसिडी (c) vs ज़ैक सेबर जूनियर vs कात्सुयोरी शिबाटा vs डेनियल गार्सिया (AEW इंटरनेशनल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4 वे मैच)

इसे शो के सबसे अच्छे मैचों में से एक कहना गलत नहीं होगा। लगातार स्टार्स ने अलग-अलग तगड़े मूव्स का उपयोग किया। अंत में ज़ैक सेबर जूनियर और कात्सुयोरी शिबाटा दोनों धराशाई थे। ऑरेंज कैसिडी ने डेनियल गार्सिया पर माउस ट्रैप मूव लगाया और पिन किया।

नतीजा: ऑरेंज कैसिडी चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल हुए

- सनाडा (c) vs जंगल बॉय (IWGP वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

IWGP चैंपियनशिप के लिए हुआ यह मैच शानदार था। जंगल बॉय ने हाई-फ्लाइंग मूव्स का उपयोग करके रिस्क उठाया। दूसरी ओर सनाडा ने अपने अनुभव का उपयोग किया। उन्होंने जंगल बॉय पर मूनसॉल्ट लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद जंगल बॉय ने अपने साथी हुक पर हमला किया और FTW चैंपियनशिप को उठाकर मैच टीज़ किया।

नतीजा: सनाडा ने चैंपियनशिप रिटेन की

- ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब, कोनोसुके ताकेशिता और शोटा उमिनो vs द एलीट, एडी किंग्सटन और टोमोहीरो इशीई (10 मैन टैग टीम मैच)

ब्लैकपूल कॉम्बैट क्लब के जॉन मोक्सली का प्रदर्शन सबसे प्रभावशाली रहा था। मैच में मौजूद बाकी रेसलर्स ने भी इसे खास बनाया। यह मैच 21 मिनट 25 सेकेंड्स तक चला। अंत में टोमोहीरो इशीई ने व्हीलर यूटा पर वर्टिकल ड्रॉप ब्रेनबस्टर लगाया और पिन करके जीत दर्ज की। जॉन मोक्सली और उनकी टीम की हार होना शॉकिंग रहा।

नतीजा: द एलीट, एडी किंग्सटन और टोमोहीरो इशीई की जीत हुई

- टोनी स्टॉर्म (c) vs विलो नाईटइंगेल (AEW विमेंस चैंपियनशिप मैच)

शो में सिर्फ एक ही विमेंस डिवीजन का मैच देखने को मिला था। इस मैच में दोनों ने शानदार काम किया। टोनी स्टॉर्म ने अंत में विलो नाईटइंगेल पर स्टॉर्म जीरो मूव लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: टोनी स्टॉर्म ने चैंपियनशिप रिटेन की

- कैनी ओमेगा vs विल ऑस्प्रे (IWGP यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

यह मैच काफी तगड़ा रहा था। दोनों ने एक-दूसरे पर खतरनाक मूव्स का उपयोग किया। मैच के दौरान दोनों खून से लथपथ भी हो गए थे। डॉन कैलिस ने इंटरफेयर करके विल ऑस्प्रे का साथ दिया। अंत में ऑस्प्रे ने कैनी ओमेगा पर स्टॉर्म ब्रेकर लगाया और पिन करके जीत हासिल की।

नतीजा: विल ऑस्प्रे नए चैंपियन बने

- क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा और मिनोरू सुजुकी vs स्टिंग, डार्बी एलिन और तैत्सुया नाइटो (6 मैन टैग टीम मैच)

क्रिस जैरिको, सैमी गुवेरा और मिनोरू सुजुकी ने मिलकर टॉप हील स्टार्स के तौर पर जोरदार प्रदर्शन किया। दूसरी ओर बेबीफेस रेसलर्स का तालमेल शानदार रहा। अंत में स्टिंग और तैत्सुया नाइटो ने मिलकर मिनोरू सुजुकी की हालत खराब की और पिन करके जीत दर्ज की। मैच के बाद क्रिस जैरिको ने नाइटो पर हमला किया और स्टिंग ने उन्हें भगाया।

नतीजा: स्टिंग, डार्बी एलिन और तैत्सुया नाइटो की जीत हुई

- ब्रायन डेनियलसन vs काज़ूचिका ओकाड़ा

मौजूदा समय में रेसलिंग जगत के दो सबसे परफेक्ट इन-रिंग स्टार्स आमने-सामने आए। ब्रायन डेनियलसन और काज़ूचिका ओकाड़ा ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। अंत में ब्रायन ने NJPW दिग्गज पर अपना अनोखा सबमिशन मूव लगाया और इसपर उन्होंने हार मान ली।

नतीजा: ब्रायन डेनियलसन की जीत हुई

इस तरह AEW x NJPW Forbidden Door 2023 इवेंट का अंत हुआ।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now