Afa Jr. Discussed John Cena heel Run: WWE Elimination Chamber 2025 में जॉन सीना (John Cena) ने हील टर्न लिया था। द रॉक के इशारे पर उन्होंने कोडी रोड्स के ऊपर हमला किया। सीना ने 21 साल बाद ये कारनामा किया और इसके बाद वो चर्चा में आ गए। हाल ही में हुए WrestleMania 41 में कोडी को हराकर सीना ने 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल भी जीत लिया है। खैर दिग्गज अफा जूनियर का कहना है कि सीना के द्वारा अभी बहुत कुछ होने वाला है, जिन्हें फैंस को देखने के लिए तैयार रहना चाहिए।
WrestleMania 41 में जॉन सीना और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए बहुत बड़ा मैच हुआ था। मैच सही जा रहा था लेकिन अंत में सीना ने चीटिंग कर दी। उन्होंने कोडी को लो-ब्लो लगाया और भी टाइटल से हमला कर दिया। ये देखकर फैंस को भी गु्स्सा आ गया था। सीना के अटैक के बाद कोडी उठ नहीं पाए। सीना ने उन्हें पिन किया और जीत दर्ज कर ली। सीना ने अपने करियर में 17वीं बार टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया।
Sportskeeda Wrestling पर बिल एप्टर ने अफा जूनियर से बात की। अफा ने कहा कि अभी भी सीना को अपना असली हील रूप नहीं मिला है। उन्होंने कहा,
मुझे लगता है कि जॉन सीना हील के रूप में एक बेहतरीन चैंपियन साबित होंगे। मुझे सच में लगता है कि सीना का अभी हमने बेस्ट रूप नहीं देखा। वो इस हील रन के साथ अभी अपना सफर शुरू कर रहे हैं। मैं देखने के लिए बहुत उत्साहित हूं कि वो इसके साथ कहां तक जाते हैं।
WWE Backlash 2025 में किसके साथ होगा जॉन सीना का मैच?
Backlash 2025 का आयोजन 10 मई को होने वाला है। फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। Raw के लेटेस्ट एपिसोड में रैंडी ऑर्टन ने जबरदस्त आरकेओ सीना को लगाया है। सीना की हालत खराब हो गई थी। अब इन दोनों की शानदार दुश्मनी शुरू हो गई है। सीना और रैंडी का इतिहास भी काफी तगड़ा रहा है। 2009 में इनकी राइवलरी ने सभी को दिल जीता था। WWE द्वारा बहुत जल्द इनके बीच मैच का ऑफिशियल ऐलान किया जा सकता है।