Elimination Chamber Things Subtly Told: WWE ने हाल ही में Elimination Chamber 2025 प्रीमियम लाइव इवेंट का सफल आयोजन किया। इस इवेंट में रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) और जेड कार्गिल की चौंकाने वाली वापसी देखने को मिली। इसके अलावा जॉन सीना (John Cena) 2025 मेंस एलिमिनेशन चैंबर विजेता बनने में कामयाब रहें। उन्होंने मुकाबले के बाद कोडी रोड्स पर हमला करते हुए हील टर्न ले लिया। इसके अलावा भी शो में कई जबरदस्त चीजें हुईं। साथ ही, WWE ने भविष्य से जुड़ी कुछ बड़ी चीजें टीज़ कर दी। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी बातों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Elimination Chamber 2025 के जरिए इशारों-इशारों में बताई गईं।
5- क्या विमेंस Elimination Chamber विजेता बियांका ब्लेयर करेंगी WWE WrestleMania 41 में रिया रिप्ली की बादशाहत का अंत?
बियांका ब्लेयर ने 5 दूसरे सुपरस्टार्स के खिलाफ 2025 विमेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया। बियांका ने मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और अंत में लिव मॉर्गन को KOD देकर पिन करते हुए विमेंस Elimination Chamber विजेता बन गईं। इस जीत की वजह से ब्लेयर को WrestleMania 41 में रिया रिप्ली के विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए टाइटल मैच मिलेगा। देखा जाए तो बियांका ब्लेयर काफी ताकतवर रेसलर हैं। इस वजह से संभावना है कि वो ग्रैंडेस्ट स्टेज पर रिया की विमेंस वर्ल्ड चैंपियन के रूप में बादशाहत का अंत कर सकती हैं।
4- WWE Elimination Chamber के बाद सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच दुश्मनी जारी रह सकती है
सैथ रॉलिंस और सीएम पंक ने भी इस साल मेंस Elimination Chamber मैच में हिस्सा लिया। बता दें, पंक ने सैथ को मुकाबले से एलिमिनेट किया था। इसके थोड़ी बाद रॉलिंस ने सीएम को स्टॉम्प हिट करके उनके Elimination Chamber विजेता बनने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि इस इवेंट के बाद भी सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के बीच कट्टर दुश्मनी जारी रह सकती है। वहीं, रोमन रेंस भी जल्द वापसी करके सैथ और पंक से अपना बदला लेने के लिए इस राइवलरी में शामिल हो सकते हैं।
3- WWE में जेड कार्गिल पर हुए हमले के पीछे नेओमी का हाथ था?
लिव मॉर्गन-राकेल रॉड्रिगेज़ WWE में जेड कार्गिल के संभावित हमलावर के रूप में सामने आई थीं। हालांकि, जेड कार्गिल ने विमेंस Elimination Chamber मैच के दौरान वापसी करके लिव की जगह नेओमी पर खतरनाक अटैक करके उन्हें मैच से एलिमिनेट करा दिया था। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि जेड पर हुए हमले के पीछे शायद नेओमी का ही हाथ था। बता दें, कार्गिल द्वारा अपनी पार्टनर पर हुए अटैक की वजह से बियांका ब्लेयर शॉक रह गई थीं। अब आने वाले समय में ही पता चल पाएगा कि बियांका ने नेओमी के साथ मिलकर जेड कार्गिल पर अटैक प्लान किया था या नहीं।
2- WWE WrestleMania 41 में रैंडी ऑर्टन और केविन ओवेंस के बीच खतरनाक मैच हो सकता है
रैंडी ऑर्टन कई महीने पहले SmackDown में केविन ओवेंस द्वारा खतरनाक मूव पैकेज पाइलड्राइवर हिट किए जाने के बाद से ही WWE से गायब थे। रैंडी ने Elimination Chamber में केविन ओवेंस द्वारा Unsanctioned मैच में सैमी ज़ेन को हराए जाने के बाद आखिरकार वापसी कर ली। इसके बाद ऑर्टन ने केविन को RKO लगाया और वो पंट किक भी हिट करना चाहते थे लेकिन ऑफिशियल्स ने आकर उन्हें रोक दिया था। इस वजह से WrestleMania 41 में ओवेंस और रैंडी ऑर्टन के बीच खतरनाक मैच होने की संभावना बढ़ चुकी है। यही नहीं, इस खतरनाक मुकाबले में बैन किए गए मूव्स पैकेज पाइलड्राइवर और पंट किक का इस्तेमाल करने की भी इजाजत दी जा सकती है।
1- जॉन सीना को WWE WrestleMania 41 में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से शायद ही कोई रोक पाएगा
जॉन सीना ने सैथ रॉलिंस द्वारा सीएम पंक को दिए स्टॉम्प के बाद उन्हें सबमिशन में जकड़कर 2025 Elimination Chamber मैच जीत लिया था। इस मुकाबले के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स और द रॉक रिंग में आ गए थे। वहीं, कोडी द्वारा रॉक का ऑफर ठुकराने के बाद सीना ने रोड्स पर अटैक करके हील टर्न ले लिया था। बता दें, जॉन को Elimination Chamber विजेता बनने की वजह से WrestleMania 41 में अमेरिकन नाईटमेयर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिलेगा। देखा जाए तो जॉन सीना हील टर्न लेने के बाद से ही काफी खतरनाक लग रहे हैं और उन्हें द रॉक का भी साथ मिल चुका है। यही कारण है कि सीना को ग्रैंडेस्ट स्टेज पर 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनने से शायद ही कोई रोक पाएगा।