Survivor Series: रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ये 5 सुपरस्टार्स कर सकते हैं कमाल

Enter caption

सर्वाइवर सीरीज को होने में कुछ ही समय बाकी रह गया है। रैसलिंग आलोचकों, WWE यूनिवर्स सभी इंतजार कर रहे हैं कि रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में सर्वाइवर सीरीज़ को किस तरह से बुक किया जायेगा। वह रैसलर कौन है, जिस पर सबसे ज्यादा अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

रोमन रेंस जिस इवेंट में भी रहते थे। भले ही वह अच्छा काम करें या बुरा, निगाहें हमेशा उनके ऊपर ही टिकी रहती थी। अब रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में आलोचकों की नजर में दूसरे रैसलर आएंगे। यह सभी रैसलर अच्छा काम कर सबको हैरानी में डाल सकते हैं।

AOP (ऑथर्स ऑफ पेन)

Enter caption

AOP के टैग टीम का खिताब जीतने के बाद इसमें काफी सुधार की उम्मीद है। NXT में रहते हुए AOP ने धुरंधर टीमों की धुनाई की है। इन्होंने NXT में रिवाइवल से लेकर, DIY, अमेरिकन अल्फा, सेनिटी, अनडिस्प्यूटेड एरा जैसी टीमों के खिलाफ बेहतरीन मैच लड़े हैं। कुछ सप्ताह पहले हुए रॉ में AOP ने एक हैंडीकैप मैच में सैथ रॉलिंस को हराकर टैग टीम का खिताब अपने नाम किया।

AOP ने रैसलमेनिया के बाद डेब्यू मेन रोस्टर में डेब्यू किया और वो लगभग 7 महीने के भीतर ही वह चैंपियंस बन गए हैं। इससे एक बात स्पष्ठ है कि विंस मैकमैहन को इस टीम पर बहुत भरोसा है। सर्वाइवर सीरीज़ में AOP का सामना द बार से होगा। जिस समय द बार रॉ में थे, तब टैग टीम डिवीजन बेहतरीन थी। अब टैग टीम डिवीजन की साख को लौटाने में AOP का बड़ा रोल होने वाला है। सर्वाइवर सीरीज़ में यकीनन एकम और रेजार अपने काम से सभी को हैरान कर सकते हैं।

WWE और सर्वाइवर सीरीज की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बडी मर्फी और मुस्तफा अली

Enter caption

रॉ, स्मैकडाउन, NXT की चमक धमक में कंपनी का एक अन्य शो 205 लाइव कहीं पीछे रह जाता है। फैंस इस शो और इनके सुपरस्टार्स पर खासा ध्यान नहीं देते क्योंकि एक रैसलिंग फैन क्या क्या देखेगा। क्रूजरवेट टाइटल के लिए सर्वाइवर सीरीज में चैंपियन बडी मर्फी और मुस्तफा अली का मैच होगा।

मुस्तफा अली ने जितने भी मैच में शिरकत की है, वह सभी लाजवाब रहे हैं। पाकिस्तानी रैसलर अली रिंग के अंदर ऐसे ऐसे मूव दिखाते हैं जो मेन रोस्टर के कई बड़े सुपरस्टार नहीं कर सकते। बडी मर्फी और मुस्तफा अली के बीच 205 लाइव में एक मैच हुआ था, यह शायद शो के इतिहास का सबसे अच्छा मैच रहा, इसमें बडी और अली ने ऐसे मूव्स दिखाए कि देखने वाले दंग रह गए। आप इस मैच को नीचे लगी वीडियो में देख सकते हैं। इस मैच को पूरा देखने के बाद आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह दोनों क्या करने की काबिलियत रखते हैं।

youtube-cover

डीन एम्ब्रोज़

Enter caption

शील्ड के फैंस की आंखों में डीन एम्ब्रोज़ जरा खटक रहे होंगे। डीन एम्ब्रोज़ ने रोमन रेंस की बीमारी के ऐलान वाले दिन ही सैथ रॉलिंस पर हमला करते हुए शील्ड को तोड़ दिया। यह डीन को हील बनाने का सबसे अच्छा दिन रहा। क्योंकि यहीं वह दिन है, जब डीन को सबसे ज्यादा नकारात्मक प्रतिक्रिया मिल सकती थी।

बहुत लोग सोच रहे होंगे कि भला डीन एम्ब्रोज़ तो सर्वाइवर सीरीज़ में शामिल भी नहीं किए गए हैं फिर वह कैसे शो में जलवा बिखेरेंगे। गौरतबल है कि रैसलिंग कम्यूनिटी में डीन एम्ब्रोज़ के सैथ रॉलिंस पर अटैक करने की चर्चा जोरों पर है। सैथ रॉलिंस और नाकामुरा के बीच चैंपियन बनाम चैंपियन मैच होगा। डीन ने हाल ही में सैथ रॉलिंस पर हमला कर हील बनने की बात का खुलासा किया। अब इस कहानी को आगे बढ़ाने के लिए डीन, सैथ रॉलिंस के मैच में दखल दे सकते हैं। यह करने के कारण डीन को फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ेगा और एक हील रैसलर के लिए इससे अच्छा कुछ नहीं है।

रोंडा राउजी

Enter caption

रॉ की महिला चैंपियन रोंडा राउजी को सर्वाइवर सीरीज़ में बैकी लिंच के विरुद्ध मैच लड़ना था। मगर बैकी लिंच की नाक टूटने के कारण उन्हें शो से हटा दिया गया। अब बैकी की जगह शार्लेट को शामिल किया गया है। रोंडा बैकी के हटने से खुश हुई होंगी मगर उनकी खुशी शार्लेट के नाम के साथ कम हो गई होगी। शार्लेट और बैकी लिंच महिला डिवीजन की बेहतरीन रैसलरों में शामिल हैं।

रैसलिंग कम्यूनिटी को आशंका थी कि रोंडा राउजी का डेब्यू मैच निराशाजनक हो सकता है। मगर रोंडा ने अपने प्रदर्शन से सबको सकते में डाल दिया और रातोंरात फैंस की नजरों में आ गईं। रोंडा ने ट्रिपल एच को कंधों पर उठा लिया था। अब शार्लेट जैसे अनुभवी रैसलर के खिलाफ लड़ने वाली रोंडा का प्रदर्शन सभी के लिए चर्चा का विषय रहेगा।

डेनियल ब्रायन

Enter caption

डेनियल ब्रायन पर "छोटा पैकेट, बड़ा धमाका" य़ह लाइन एकदम सटीक बैठती है। किसी ने अपने अच्छे से अच्छे और बुरे से बुरे से सपने में भी नहीं सोचा था कि डेनियल ब्रायन सर्वाइवर सीरीज से पहले WWE चैंपियन बन जाएंगे। डेनियल ब्रायन के हाथों में WWE टाइटल देखकर लोग आज भी हैरान हैं कि यह क्या और कैसे हो गया।

ब्रॉक लैसनर के विरुद्ध मैच में डेनियल ब्रायन अंडरडॉग की तरह उतरेंगे और यह उनके लिए ब्रह्मास्त्र साबित होगा। WWE डेनियल ब्रायन को जितना ताकतवर दिखाएगा, यह स्मैकडाउन के लिए उतना ही बेहतरीन साबित होगा। अगर पॉल हेमन भी इस काम में डेनियल का साथ दे दें तब सोने में सुहागा होगा।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications