रॉ में आजकल लगातार अंडरटेकर के ऊपर प्रोमो देकर एजे स्टाइल्स धावा बोल रहे हैं। सुपर शोडाउऩ से इन दोनों के बीच जंग शुरू हुई थी। इसके बाद रेसलमेनिया के लिए एक दूसरे को दोनों ने चैलेंंज और दोनों के बीच अब रेसलमेनिया के मंच में जोरदार मैच होगा। फैंस के लिए ये ड्रीम मैच है। एजे स्टाइल्स अब लगातार प्रोमो देकर टेकर की पत्नी के बारे में भी बात कर रहे हैं। इन दोनों के बीच की दुश्मनी ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है। यह भी पढ़े: WWE WrestleMania में द अंडरटेकर से जुड़े इन 5 बातों के बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे Yes, @AJStylesOrg really just went there. 🐯#Raw @LukeGallowsWWE @KarlAndersonWWE pic.twitter.com/hqTTjjG8GU— WWE Universe (@WWEUniverse) March 24, 2020इस हफ्ते रॉ में भी प्रोमो के दौरान एजे स्टाइल्स ने टेकर और उनकी पत्नी के ऊपर हमला किया। एजे स्टाइल्स ने इसके बाद अंडरटेकर बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब इसके बारे में पहले किसी ने नहीं सुना है। आखिर इस मैच में क्या होगा इसके बारे में किसी को पता नहीं है। .@AJStylesOrg continues to be FEROCIOUS when speaking about #Undertaker on the road to #WrestleMania!#RAW pic.twitter.com/MlpL6LCLng— WWE (@WWE) March 24, 2020इस शर्त के बारे में किसी को नहीें पता। और इस मैच में क्या होगा इसके बारे में किसी को नहीं पता। अब अगले हफ्ते हो सकता है कि अंडरटेकर रिंग में आएं और इसके बारे में कुछ बताएं। वैसे जो भी हो इस मैच मेंं मजा आने वाला है। रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS डैना ब्रूक VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।