रॉ में आजकल लगातार अंडरटेकर के ऊपर प्रोमो देकर एजे स्टाइल्स धावा बोल रहे हैं। सुपर शोडाउऩ से इन दोनों के बीच जंग शुरू हुई थी। इसके बाद रेसलमेनिया के लिए एक दूसरे को दोनों ने चैलेंंज और दोनों के बीच अब रेसलमेनिया के मंच में जोरदार मैच होगा। फैंस के लिए ये ड्रीम मैच है। एजे स्टाइल्स अब लगातार प्रोमो देकर टेकर की पत्नी के बारे में भी बात कर रहे हैं। इन दोनों के बीच की दुश्मनी ने अब खतरनाक मोड़ ले लिया है।
यह भी पढ़े: WWE WrestleMania में द अंडरटेकर से जुड़े इन 5 बातों के बारे में फैंस शायद ही जानते होंगे
इस हफ्ते रॉ में भी प्रोमो के दौरान एजे स्टाइल्स ने टेकर और उनकी पत्नी के ऊपर हमला किया। एजे स्टाइल्स ने इसके बाद अंडरटेकर बोनयार्ड मैच के लिए चैलेंज कर दिया। अब इसके बारे में पहले किसी ने नहीं सुना है। आखिर इस मैच में क्या होगा इसके बारे में किसी को पता नहीं है।
इस शर्त के बारे में किसी को नहीें पता। और इस मैच में क्या होगा इसके बारे में किसी को नहीं पता। अब अगले हफ्ते हो सकता है कि अंडरटेकर रिंग में आएं और इसके बारे में कुछ बताएं। वैसे जो भी हो इस मैच मेंं मजा आने वाला है।
रेसलमेनिया 36 का अब तक का मैच कार्ड:
1- ब्रॉक लैसनर (चैंपियन) vs ड्रू मैकइंटायर (WWE चैंपियनशिप के लिए मैच)
2- गोल्डबर्ग (चैंपियन) vs रोमन रेंस (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच)
3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (NXT विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)
4- जॉन सीना vs 'द फीन्ड' ब्रे वायट
5- बैकी लिंच (चैंपियन) vs शायना बैजलर (WWE रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच)
6- द अंडरटेकर Vs एजे स्टाइल्स
7- केविन ओवेंस vs सैथ रॉलिंस
8- बेली VS साशा बैंक्स VS टमिना VS डैना ब्रूक VS लेसी इवांस VS नेओमी (स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप मैच)
9- रैंडी ऑर्टन VS ऐज (लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
10- एलिस्टर ब्लैक VS बॉबी लैश्ले
11- स्ट्रीट प्राफिट्स VS एंड्राडे, गार्जा (रॉ टैग टीम चैंपियनशिप )
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।
Published 24 Mar 2020, 11:00 IST