हाल ही के दिनों में ये रिपोर्ट्स आई थी कि WWE के कुछ बड़े सुपरस्टार रैसलर्स चोटों से जूझ रहे हैं। सैथ रॉलिंस और साशा बैंक्स को कुछ छोटी-मोटी चोटों का सामना करना पड़ रहा है जिस वजह से ये दोनों ही रैसलर रिंग से बाहर चल रहे हैं।इस लिस्ट में स्मैकडाउन लाइव के 2 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन एजे स्टाइल्स भी शामिल हैं। एजे स्टाइल्स के बारे में कुछ दिनों से खबरें थीं कि उन्हें हर्निया नाम की गंभीर बीमारी हैं अब ये सच है या झूठ इसके बारे में कोई तब तक कुछ नहीं कह सकता था जब तक एजे स्टाइल्स खुद ही इस बीमारी के बारे में ना बता दें।अब एजे स्टाइल्स ने इसके बारे में बताने के लिये ट्विटर के सहारा लिया है और अपनी इस बीमारी के बारे में जानकारी दी है। उनके एक फैन ने ट्विटर पर पूछा कि 'वे क्यों हर्निया जैसी बीमारी के बावजूद रैसलिंग कर रहे हैं?' इस बात का एजे स्टाइल्स ने एक साधारण जवाब दिया कि उन्हें कभी भी हर्निया नाम की कोई बीमारी थी ही नहीं।Yeah, about that. I don’t have a hernia. 😐 https://t.co/ilqge7BlZw— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) February 6, 2019इसके बाद एजे स्टाइल्स ने उन रिपोर्ट्स पर भी निशाना साधा और कहा कि आजकल रिपोर्टिंग फैक्ट्स के अनुसार नहीं कि जाती है लेकिन लोग मन से ही कुछ भी कहानी बना देते हैं।Reporting in this world is not being based on facts, but who can get the story out first.— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) February 6, 2019एजे स्टाइल्स अभी कुछ दिनों से ऐसी अफवाहों के खिलाफ काफी मुखर रहे हैं और ऐसी रिपोर्ट्स पर जमकर निशाना भी साध रहे हैं।खैर, हमें और अन्य सभी रैसलिंग फैंस को ये जानकर काफी खुशी हुई कि एजे स्टाइल्स किसी भी चोट या बीमारी से नहीं जूझ रहे हैं। हालांकि इतना जरूर है कि उन्हें एक दो मामूली चोटें हैं लेकिन ये उन्हें रिंग से बाहर करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं।एजे स्टाइल्स अब एक बार फिर एलिमिनेशन चैम्बर में समोआ जो, मुस्तफा अली, डेनियल ब्रायन, रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी से यूनिवर्सल टाइटल के लिए हेड टू हेड होंगे। Get Wrestlemania 35 News in Hindi here