"मुझे मैच से ठीक पहले यह नहीं करना चाहिए था"- WWE दिग्गज ने कुछ सालों पहले Money in the Bank ब्रीफकेस नहीं जीतने को लेकर दी मजेदार प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया
WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स ने दी अपनी प्रतिक्रिया

AJ Styles: WWE दिग्गज एजे स्टाइल्स (AJ Styles) हमेशा से ही रिस्क लेने और तगड़े मूव्स का उपयोग करने के लिए जाने जाते हैं। मनी इन द बैंक (Money in the Bank) लैडर मैचों में उनका प्रदर्शन काफी तगड़ा रहा है। हाल ही में उन्होंने एक मैच में जीत के करीब आने को लेकर ट्वीट किया।

WWE ने थोड़े समय पहले ही एजे स्टाइल्स की Money in the Bank 2017 की एक क्लिप पोस्ट की। इसमें एजे स्टाइल्स ने बेहतर प्रदर्शन किया था और वो जीत के करीब आ गए थे। आपको बता दें कि एजे स्टाइल्स लैडर पर चढ़कर कॉन्ट्रैक्ट निकालने के करीब आ गए थे। इसी बीच विरोधी ने लैडर खींच ली। स्टाइल्स इसी कारण Money in the Bank ब्रीफकेस से बंधी हुई चैन का सहारा लेकर लटक गए। हालांकि, अंत में उनका हाथ फिसल गया और वो नीचे गिर गए।

ट्विटर पर WWE ने एजे स्टाइल्स के टॉप से नीचे गिरने को लेकर ट्वीट किया था। इसी पर एजे स्टाइल्स ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बताया कि मैच से पहले उन्होंने एक गलती कर दी थी और इसी कारण उनका हाथ स्लिप हो गया। उन्होंने अपने ट्वीट में कहा,

"मुझे मैच के ठीक पहले बटर पॉपकॉर्न नहीं खानी चाहिए थी।"

आप नीचे एजे स्टाइल्स का यह मजेदार ट्वीट देख सकते हैं:

WWE दिग्गज AJ Styles को लेकर Ken Anderson का बड़ा बयान सामने आया

पूर्व WWE सुपरस्टार केन एंडरसन (मिस्टर कैनेडी) ने एजे स्टाइल्स की जमकर तारीफ की। Sportskeeda Wrestling के UnSKripted शो पर बात करते हुए एंडरसन ने स्टाइल्स के साथ TNA में काम करने के अनुभव पर बयान दिया। उन्होंने कहा बताया कि एजे अलग-अलग तरह से काम करना जानते हैं। उन्होंने कहा,

"जब मैं IMPACT Wrestling (TNA) में था, तो मैंने एजे स्टाइल्स के साथ काफी बार मैच लड़ा है। मैं अभी भी यही कहना चाहूंगा कि एजे स्टाइल्स दुनिया के सबसे अच्छे रेसलर हैं। वो काफी अलग-अलग चीज़ें कर सकते हैं। वो किसी के साथ भी लड़ सकते हैं और काम कर सकते हैं।"

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now