एजे स्टाइल्स WWE रॉ के बड़े विलन बन चुके हैं जब से वह ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडर्सन के साथ जुड़े हैं। रॉ के 2 सिंतबर के एपिसोड के बाद एंडरसन ने ट्वीट कर एजे स्टाइल्स, गैलोज, रॉबर्ट रूड और डॉल्फ ज़िगलर के साथ फोटो डाली, जो ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करने के बाद की थी।एक फैन ने कहा इससे साबित होता है कि द ओसी को और सुपरस्टार्स की जरूरत है। स्टाइल्स ने जवाब दिया कि उनके पास जो साथी है उनके लिए बहुत हैं। लेकिन ये भी संकेत दिया कि आने वाले टाइम में शायद और सुपरस्टार्स द ओसी के साथ जोड़े जा सकते हैं।Wrong! 3 is good...for now. https://t.co/ArUtyOaFmx— AJStyles.Org (@AJStylesOrg) September 6, 2019ये भी पढ़ें: क्रिस जैरिको बने AEW के पहले वर्ल्ड चैंपियन, दिग्गज रेसलर को WWE के पूर्व चैंपियन ने हरायापिछले दो महीने से सोचा जा रहा है कि शायद बुलेट क्लब के एक और मेंबर फिन बैलर ओसी के साथ जुड़ सकते हैं। समरस्लैम 2019 में द फीन्ड के खिलाफ मैच हारने के बाद वह 2 महीने के लिए ब्रेक पर गए हैं। यह मैच लगभग एक महीने पहले हुआ था। उसके बाद से फिन बैलर WWE मे दिखाई नहीं दिए। उनके WWE में ना आने के बीच एक रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि अब वह फॉक्स स्पोर्ट्स की होस्ट वेरोनिका रोड्रिगेज़ के साथ शादी कर चुके हैं।PEACE pic.twitter.com/SOLPfu5Sxj— Finn Bálor forEVERYone (@FinnBalor) September 2, 2019हो सकता है कि WWE फिन बैलर को द ओसी में शामिल करने का प्लान बना रही है। समरस्लैम 2019 में एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन बैकस्टेज दो बार के इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बैलर से बात करते दिखाई दिए। स्टाइल्स ने बैलर को कहा कि उन्हें हम तीनों से कोई भी मदद चाहिए हो, तो वह माँग सकते हैं लेकिन बैलर ने इस पर कोई जवाब नहीं दिया।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं