Create

एजे स्टाइल्स सिंगल्स मैच में इस WWE रेसलर के खिलाफ कभी जीत हासिल नहीं कर पाए

Nikky
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स

एजे स्टाइल्स ने एक्सट्रीम रूल्स में रिकोशे को हराकर US चैंपियनशिप को अपना नाम कर लिया है। इससे पहले भी वह डब्लू डब्लू ई (WWE) में कई ख़ास उप्लाधियां वो अपने नाम कर चुके हैं और कई दिग्गज सुपरस्टार्स को हरा चुके हैं। वह WWE में पिछले साढ़े तीन साल से शानदार काम कर रहे हैं। इस दौरान वह WWE चैंपियन भी बन चुके हैं।

वैसे तो एजे स्टाइल्स ने अपने अब तक के WWE करियर में रैंडी ऑर्टन, जॉन सीना जैसे कई दिग्गज सुपरस्टार्स को सिंगल्स मैच में क्लीन तरीके से हराया है, लेकिन सच्चाई यह भी है कि उन्हें कंपनी के ही एक सुपरस्टार के खिलाफ सिंगल्स मैच में आज तक जीत हासिल नहीं हुई है। हम आपकों उसी रेसलर के बारे में बताएंगे, जिसे हराने में एजे स्टाइल्स आज तक सफल नहीं हो पाए।

रोमन रेंस को आजतक नहीं हराया?

रोमन रेंस
रोमन रेंस

एजे स्टाइल्स ने भले ही कई दिग्गज सुपरस्टार्स को अपने WWE करियर में हराया है, लेकिन वह बिग डॉग कहे जाने वाले रोमन रेंस के खिलाफ सिंगल्स मैच में आजतक जीत हासिल नहीं कर पाए है। एजे स्टाइल्स को रोमन रेंस से कई सिंगल्स मैच मिले है, लेकिन हर बार एजे स्टाइल्स को इसमें हार का सामना करना पड़ा है।

यह भी पढ़े: रोमन रेंस ने द रॉक और अंडरटेकर को लेकर दिया बड़ा बयान

रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को कब और कहां हराया?

एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस
एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस

PROFIGHTDB.COM से उपलब्ध आंकड़ो के मुताबिक पहली बार WWE में एजे स्टाइल्स और रोमन रेंस का सिंगल्स मुकाबला साल 2016 के पेबैक पीपीवी में हुआ था। यह मुकाबला WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए था। साथ में इस मैच की शर्त नो डिस्क्वालिफिकेशन और नो काउंटडाउन की थी। इस दिलचस्प मुकाबले में रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को पिन कर दिया था और अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को बरक़रार रखा था।

इन दोनों के बीच एक सिंगल्स मुकाबला वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए ही साल 2016 के एक्सट्रीम रूल्स में हुआ था। यहां भी रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को आसानी से पिन कर हरा दिया था।

28 और 29 मई 2016 को WWE के लाइव इवेंट्स में भी लगातार 2 बार रोमन रेंस ने एजे स्टाइल्स को हरा दिया था। इन दोनों के बीच आज तक हुए इन चारों मुकाबलों में रोमन रेंस को ही जीत मिली है।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पाएं

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment