टॉप WWE स्टार को ब्रेक पर होने से लगा झटका, दूसरी कंपनी में बड़ी उपलब्धि पाने करने से चूके

WWE, Aj Styles, TNA Hall of Fame,
WWE में एजे स्टाइल्स की कब तक वापसी हो पाएगी? (Photo: WWE.com)

Aj Styles Big Loss Due To Break: एजे स्टाइल्स (Aj Styles) की कुछ समय पहले WWE में वापसी देखने को मिली थी। हालांकि, इंजरी की वजह से उन्हें एक बार फिर ब्रेक पर भेज दिया गया। स्टाइल्स को WWE से ब्रेक पर होने की वजह से झटका लगा है और वो दूसरी कंपनी में बड़ी उपलब्धि हासिल करने से चूक गए। एजे का रेसलिंग करियर 26 साल लंबा रहा है और इनमें से 13 साल उन्होंने TNA में बिताया था। फिनॉमिनल वन को अपने TNA करियर के दौरान काफी सफलता मिली थी और उन्हें कंपनी के कई फेस में से एक भी माना जाता था। TNA ने हाल ही में Wayne State Fieldhouse में 12वें हॉल ऑफ फेम क्लास सेरेमनी का आयोजन कराया।

Ad

इस सेरेमनी के दौरान दिग्गज राइनो को टॉमी ड्रीमर द्वारा TNA हॉल ऑफ फेम में इंडक्ट किया गया। वहीं, TNA के को-फाउंडर और लॉन्ग-टाइम एक्जीक्यूटिव बॉब राइडर को एरिक यंग द्वारा इंडक्ट किया गया। मौजूदा समय में WWE और TNA के बीच पार्टनरशिप देखने को मिल रही है। इसके बावजूद ऑफिशियल्स एजे स्टाइल्स को Hall of Fame में शामिल नहीं कर पाए।

Fightful Select ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि स्टाइल्स के अलावा मॉन्टी ब्राउन को भी इस हॉल ऑफ फेम में शामिल करने पर विचार किया गया था। TNA ने एजे स्टाइल्स को हॉल ऑफ फेम में शामिल करने को लेकर WWE से बातचीत की थी। सूत्रों ने बताया कि स्टाइल्स को हुई इंजरी और उन्हें लेकर स्टोरीलाइन की वजह से TNA की मांग ठुकरा दी गई। हालांकि, इसके पीछे का सही कारण अभी तक सामने नहीं आ पाया है।

Ad

एजे स्टाइल्स का WWE में भविष्य अंधकारमय नज़र आ रहा है

एजे स्टाइल्स ने WWE में अपना आखिरी मैच 4 अक्टूबर को हुए SmackDown के एपिसोड में कार्मेलो हेज के खिलाफ लड़ा था। एजे को इस मुकाबले में लेग इंजरी हो गई थी और रेफरी ने हेज को मैच का विजेता घोषित कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो स्टाइल्स SmackDown में कार्मेलो के खिलाफ हुए मैच के जरिए अपने फेयरवेल टूर की शुरूआत करने वाले थे। इस वजह से एजे स्टाइल्स काफी निराश थे क्योंकि इंजरी की वजह से उन्हें लेकर प्लान पर रोक लगा दी गई। एजे उन्हें Lisfranc फुट इंजरी होने का खुलासा कर चुके हैं लेकिन इससे जुड़े कोई डिटेल्स नहीं दिए गए हैं।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications