AJ Styles vs Finn Balor WrestleMania Status: WWE WrestleMania 41 के आयोजन में अब कम समय रह गया है। तमाम मैचों के लेकर लगातार अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं। कंपनी ने अभी तक सिर्फ दो मुकाबलों का ऑफिशियल ऐलान किया है। इसके अलावा बड़े स्टार्स के मैचों पर सभी की नज़रें टिकी हैं। एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के मुकाबले को लेकर भी बड़ी जानकारी रिपोर्ट में सामने आ रही है। उनका दिग्गज के साथ मेनिया में इस बार फर्स्ट टाइम एवर मुकाबला हो सकता है।
एजे स्टाइल्स को पिछले साल अक्टूबर में SmackDown के एपिसोड में मैच के दौरान इंजरी आ गई थी। हाल ही में हुए मेंस रॉयल रंबल मैच में उन्होंने धमाकेदार वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा सरप्राइज दिया। इस हफ्ते रेड ब्रांड के एपिसोड में उन्होंने डॉमिनिक मिस्टीरियो के ऊपर जीत हासिल की। मैच के बाद इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर उन्हें स्पीयर मारने वाले थे लेकिन वो डॉमिनिक को लग गया। स्टाइल्स ने बहुत ही चतुराई से खुद को बचाया।
WrestleVotes की रिपोर्ट में कहा गया है कि WrestleMania 41 में एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच मैच की चर्चा की जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार,
हमें नहीं लगता है कि फिन बैलर और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच मैच होगा। हमने एजे स्टाइल्स और फिन बैलर के बीच मैच के बारे में सुना है। WrestleMania में पहली बार ये मुकाबला हो सकता है। मैच कार्ड में अभी लगातार काम किया जा रहा है। काफी फेरबदल देखने को मिल सकते हैं।
WWE WrestleMania 41 के लिए दो टाइटल मुकाबलों का हो चुका है ऐलान
WWE WrestleMania 41 का आयोजन 19 और 20 अप्रैल को होने वाला है। शो में गुंथर अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को जे उसो के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा टिफनी स्ट्रैटन अपनी विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करेंगी। जे ने हाल ही में मेंस और शार्लेट ने विमेंस रॉयल रंबल मैच में जीत हासिल की थी। दोनों ने अपने प्रतिद्वंदी को चुन लिया है। 1 मार्च को Elimination Chamber भी कनाडा में होगा। वहां से फिर कुछ मैच मेनिया के लिए निर्धारित हो जाएंगे। कंपनी ने जरूर मेगा इवेंट को बड़ा बनाने का प्लान बनाया होगा।