Inside The Ropes को हाल ही में WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने अपना इंटरव्यू दिया। एजे स्टाइल्स ने कहा कि वो ऐज और ट्रिपल एच के खिलाफ WWE रेसलमेनिया में मैच लड़ना चाहते हैं। स्टाइल्स ने ये भी कहा कि वो WWE के बड़े शो में ड्रू मैकइंटायर से भी लड़ना चाहते हैं। लेकिन उन्होंने कहा कि अगर ट्रिपल एच और ऐज के साथ मुकाबला हो तो वो खुश हैं।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया
WWE सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने कही बड़ी बात
WWE में इस समय एजे स्टाइल्स का बहुत बड़ा नाम है। वहीं ऐज और ट्रिपल एच WWE दिग्गज हैं। एजे स्टाइल्स इनके साथ मुकाबला करना चाहते हैं। इस इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स ने कहा,
अगर आप मुझे मैकइंटायर नहीं दे सकते हो तो ऐज दे दो। अगर ऐज भी नहीं होते हैं तो फिर ट्रिपल एच के साथ लड़ना है। कई सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ मैं लड़ना चाहता हूं। इनमें से चाहता हूं कि कोई एक हो। रॉयल रंबल में ऐज ने मुझे स्पीयर मारा था। मैं ऐज के खिलाफ लड़ना चाहता हूं। उनसे बदला लेना चाहता हूं। जैसा मैंने अंडरटेकर के साथ किया वैसी स्थिति में ट्रिपल एच को भी लाना चाहता हूं। ये एक्सेप्ट होता पता नहीं। ट्रिपल एच का माइंडसेट एकदम अलग है। इसलिए वो आज भी काम कर रहे हैं। ट्रिपल एच की वजह से NXT ब्रांड हैं। मैं उनके साथ काम करने के लिए बिल्कुल तैयार हूं और मुझे काफी खुशी होगी। ये मैच होगा या नहीं पता नहीं लेकिन मैं कोशिश जरूर करूंगा।
इस साल रॉयल रंबल में ऐज ने वापसी की थी हालांकि इंजरी के कारण अभी वो रिंग से बाहर चल रहे हैं।वापसी के बाद एजे स्टाइल्स और ऐज के बीच मैच हो सकता है। ऐज भी कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वो एजे स्टाइल्स के साथ मैच लड़ना चाहते हैं। वहीं दिग्गज ट्रिपल एच भी अब बड़े इवेंट्स में नजर आते हैं। तो आने वाले समय में एजे स्टाइल्स के साथ उनका भी मैच देखने को फैंस को मिल सकता है। फिलहाल एजे स्टाइल्स शानदार काम WWE में कर रहे हैं। फैंस के दिलों में उन्होंने अपने लिए काफी खास जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स द्वारा किए गए खतरनाक अटैक और चीटिंग से रोमन रेंस को मिली थी करियर की सबसे करारी हार
Published 21 Dec 2020, 16:30 IST