WWE सुपरस्टार्स एलिस्टर ब्लैक (Aleister Black) और बिग ई (Big E) पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन (SmackDown) के मेन इवेंट का‌ हिस्सा थे। ब्लैक ने लगभग 7 महीने बाद WWE में वापसी करते हुए बिग ई पर हमला किया।एलिस्टर ब्लैक की चौंकाने वाली वापसी और बिग ई पर खतरनाक हमला पिछले हफ्ते के एपिसोड का मुख्य चर्चा का विषय था। ज्यादातर लोग यह उम्मीद कर रहे थे कि यह स्टोरीलाइन आगे भी जारी रहेगी।.@WWEAleister has RETURNED to #Smackdown and just attacked @WWEBigE!😱 😱 😱 pic.twitter.com/qU0UDZxKfu— WWE (@WWE) May 22, 2021हालांकि इस हफ्ते के SmackDown के एपिसोड में ना तो एलिस्टर ब्लैक और न ही बिग ई को दिखाया गया, जो WWE यूनिवर्स के लिए बहुत हैरानी की बात थी।यह भी पढ़ें: SummerSlam के लिए रोमन रेंस के मैच का ऐलान, WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार के खिलाफ डिफेंड करेंगे चैंपियनशिप?PWInsider की बैकस्टेज रिपोर्ट से पता चला कि, WWE ने शो में इन दो WWE सुपरस्टार्स को न रखने का रचनात्मक निर्णय लिया। उन्होंने इस स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाने में ज्यादा जल्दबाजी न करते हुए इसे और रोचक बनाने का प्रयास किया।PWInsider ने यह भी पुष्टि की कि एलिस्टर ब्लैक और बिग ई दोनों SmackDown में मौजूद थे। स्टोरीलाइन को थोड़ा और रोचक बनाने के लिए WWE क्रिएटिव टीम ने इन दोनों सुपरस्टार्स को इस हफ्ते के शो में नहीं रखने का फैसला किया। WWE फैंस जो इस झगड़े के आगे बढ़ने की उम्मीद कर रहे थे, उन्हें और इंतजार करना होगा और देखना होगा कि WWE के पास आगे उनके लिए क्या प्लान है ।यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाले सुपरस्टार्स जिन्हें WWE ने साल 2021 में रिलीज कर दियाWWE SmackDown में एलिस्टर ब्लैक ने बिग ई को क्यों निशाना बनाया?बिग ई वह नाम है, जिनपर एलिस्टर ब्लैक ने वापसी के बाद हमला किया। एलिस्टर ब्लैक ने पिछले कुछ हफ्तों में अपने कैरेक्टर में भारी बदलाव किया है।ऐसा लग रहा है कि एलिस्टर ब्लैक ने अपने प्रतिद्वंद्वियों का चयन करना शुरू कर दिया है, और उनकी सूची में पहला नाम बिग ई हैं। अब यह देखना बहुत ही दिलचस्प होगा कि WWE बिग ई और एलिस्टर ब्लैक की स्टोरीलाइन को आगे कैसे बढ़ाती है।What "herd" is @WWEAleister speaking of?🤔 🤔 🤔 #SmackDown pic.twitter.com/tLc0tqxoOp— WWE (@WWE) May 22, 2021शायद हम आने वाले हफ्तों में एलिस्टर ब्लैक को अन्य सुपरस्टार्स पर हमला करते हुए देख सकते हैं, साथ ही वह किसी चैंपियन को भी अपना निशाना बना सकते हैं।यह भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो इस साल Money In the Bank मैच को जीत सकते हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!