मनी इन द बैंक (Money in the Bank) मैच WWE यूनिवर्स के लिए पूरे साल के सबसे मनोरंजक मैचों में से एक होता है। इस मैच में न केवल रिंग के अंदर कुछ अविश्वसनीय एक्शन देखने को मिलता है बल्कि यह स्टोरीलाइन को भी बहुत प्रभावित करता है। Money in the Bank मैच विजेता को अपनी पसंद के किसी भी समय और स्थान पर वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए एक शॉट मिलता है।यह भी पढ़ें: WWE ने फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल, रोमन रेंस ने जबरदस्त जवाब देते हुए की बोलती बंदइस साल WWE ने Money in the Bank को आयोजित करने में देरी की हैं। इसके पीछे का कारण जुलाई में लाइव क्राउड के सामने पे-पर-व्यू आयोजित करना है। यह निश्चित रूप से एक अच्छा विचार होगा, क्योंकि इस तरह के जबरदस्त और एक्शन से भरपूर मैच को दर्शकों के सामने आयोजित करना उचित है। Money in the Bank मैच जीतने के बाद इसने कई सुपरस्टार के करियर को बदल दिया। अब यह जानना बहुत दिलचस्प है कि इस साल यह मैच कौन जीत सकता है।आइए एक नजर डालते हैं उन पांच WWE सुपरस्टार्स पर जो 2021 men's Money in the Bank मैच जीत सकते हैं।यह भी पढ़ें: WWE ने भारतीय सुपरस्टार को दिया बड़ा झटका, Raw में जिंदर महल के साथ नहीं दिखने का कारण सामने आया#.5 सिजेरो 2021 में Mr Money in the Bank बन सकते हैंPeople always claim that WWE can’t book babyfaces, and that’s right to an extent. But how they’ve booked Cesaro for the past few months has been top notch. pic.twitter.com/n6WQGmHsiP— Wrestle Features (@WrestleFeatures) May 15, 2021SmackDown सुपरस्टार सिजेरो को WWE में उनका अब तक का सबसे अच्छा सिंगल्स पुश मिला है। सैथ रॉलिंस जैसे बड़े सुपरस्टार पर जीत हासिल करने के बाद उन्होंने WrestleMania Backlash में यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेंस को चुनौती दी। इस मैच में हार के बावजूद उन्होंने बहुत जबरदस्त प्रदर्शन किया।Give CESARO the #WWE World/Universal Championship run that He Deserves. New Mr. MONEY IN THE BANK AND FUTURE World Champion. #CesaroForChamp pic.twitter.com/74frsRWlE5— chris (@chris_250364) May 19, 2021सिजेरो भी Money in the Bank मैच में जीत हासिल कर सकते हैं, क्योंकि यह इवेंट दर्शकों की मौजूदगी में होगा इसलिए इस मैच में जीत के बाद उनकी लोकप्रियता और बढ़ेगी। वह पहले भी इस मैच का हिस्सा रहे हैं लेकिन कभी जीत नहीं पाए। यह उनके WWE चैंपियन बनने के सपने को भी पूरा कर सकता है।यह भी पढ़ें: 6 स्टोरीलाइन जिन्होंने WWE सुपरस्टार्स के करियर को बचा लियाWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाए।