एलिस्टर ब्लैक ने जब WWE मेन रोस्टर में एंट्री की थी तो उनके धमाकेदार मैच हुए। उनकी रिंग में एंट्री और परफॉर्मेंस से सभी प्रभावित हुए। लेकिन जब से WWE ड्राफ्ट हुआ है उनका एक मैच भी नहीं हुआ है। WWE ड्राफ्ट को एक महीने से ज्यादा हो गया है।
ये भी पढ़ें:- अंडरटेकर ने WWE Survivor Series में भावुक होते हुए कहा अलविदा, विंस मैकमैहन समेत फैंस के छलके आंसू
WWE सुपरस्टार को लेकर बड़ी खबर
एलिस्टर ब्लैक के WWE करियर पर अब सवाल उठ रहे हैं। फैंस सोच रहे हैं कि अचानक उनके साथ क्या हो गया कि उनका मैच नहीं हो रहा है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडियो के हालिया एपिसोड में डेव मैल्टजर ने एलिस्टर ब्लैक को लेकर अपडेट दिया है।
वैसे देखा जाए तो एलिस्टर ब्लैक थोड़ा मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं। हाल ही में उनकी पत्नी जैलिना वेगा को WWE ने रिलीज कर दिया। ट्विच एकाउंट के चलते ये किया गया। ब्लैक ने भी NXT में जाने की इच्छा जताई थी लेकिन उनकी इस बात को नकार दिया गया।
डेव मैल्टजर ने अपनी रिपोर्ट में ये कहा है कि पॉल हेमन के एग्सक्यूटिव डायरेक्टर से हटने के बाद एलिस्टर ब्लैक को दिक्कत हो गई है। मैल्टजर ने जाबिंग का नाम एलिस्टर ब्लैक को दिया है। पॉल के जाने के बाद उन्हें खासतौर पर दिक्कत हुई है।
वैसे ये बात सही है कि पॉल हेमन ने कई नए सुपरस्टार्स को पुश दिया था। इस लिस्ट में एलिस्टर ब्लैक भी थे। लेकिन उनके जाने के बाद कई सुपरस्टार्स का अब नाम भी नजर नहीं आता है। एलिस्टर ब्लैक के साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है। रॉ में उनके ऊपर फिर किसी ने ध्यान नहीं दिया। रॉ में हर हफ्ते उनकी जीत होती थी। और अच्छा मैच उनका रहता था लेकिन अब एक महीने से वो रिंग में नजर नहीं आए है।
हालांकि रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि जैलिना वैगा के जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई है। पिछले कुछ समय से WWE ने कई सुपरस्टार्स को रिलीज कर दिया है। जिनके बारे में किसी ने सोचा नहीं था उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया है। शायद अब इस लिस्ट में एलिस्टर ब्लैक का नाम भी हो सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर बहुत ही बुरी बात फैंस के लिए होगा। एलिस्टर ब्लैक में WWE का फ्यूचर बनने की पूरी क्षमता है।
ये भी पढ़ें: 5 बड़ी बातें जो WWE ने इस हफ्ते Raw के जरिए इशारों-इशारों में बताई