WWE समरस्लैम में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है। ये स्टोरीलाइन बहुत ही शानदार चल रही है। इस स्टोरीलाइन में एलेक्सा ब्लिस का भी रोल हैं। एलेक्सा ब्लिस और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने साथ में पहले भी अच्छा काम किया है। मिक्स्ड मैच चैलेंज में इनकी रोमांटिक जोड़ी ने अच्छा काम किया था। इसके बाद अब कुछ हफ्तों से एलेक्सा ब्लिस स्टोरीलाइन में अचानक शामिल हो गईं। दो हफ्ते पहले ब्रॉन स्ट्रोमैन ने एलेक्सा ब्लिस से कहा था कि उन्हें उनकी कोई चिंता नहीं है। और इसके बाद उन्होंने एलेक्सा के ऊपर अटैक कर दिया था।ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE समरस्लैम 2020 में देखने को मिल सकते हैंWWE सुपरस्टार एलेक्सा ब्लिस नेे क्या कहा?अब एलेक्सा ब्लिस ने ट्विटर के जरिए ब्रॉन स्ट्रोमैन को संदेश भेजा है।Now you’re just somebody that I used to know.— Lexi Kaufman (@AlexaBliss_WWE) August 23, 2020WWE एक्सट्रीम रूल्स में ब्रॉन स्ट्रोमैन और ब्रे वायट के बीच मैच हुआ था। इस मैच के बीच में कैमियो के तौर पर एलेक्सा ब्लिस आ गई थी। ये किसी को पता नहीं था ऐसा क्यों हुआ। इसके बाद स्मैकडाउन के एपिसोड में फीन्ड ने अचानक आकर एलेक्सा ब्लिस को मैंडिबल क्लॉ लगा दिया। इसके बाद एलेक्सा ब्लिस के ऊपर ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अटैक किया था। अब ये स्टोरीलाइन काफी मजबूत हो गई है। अभी तक एलेक्सा ब्लिस का रोल पता नहीं चल पाया है।23 अगस्त को समरस्लैम का आयोजन होगा। भारत में 24 अगस्त को प्रसारण होगा। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। इस मैच में नई शर्त भी अब जुड़ गई है। अब ये मैच फॉल्स काउंट एनी वेयर होने वाला है। जिसका मतलब साफ है कि इस मुकाबले में एक्शन की कोई कमी नहीं होगी। फैंस भी इसके लिए पूरी तैयार है। इस बार द फीन्ड के चैंपियन बनने की उम्मीदें कुछ ज्यादा है। क्योंकि एलेक्सा ब्लिस यहां पर स्ट्रोमैन का ध्यान भटका सकती हैं। और अगर ऐसा होता है तो फिर ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए बड़ा झटका ये होगा। समरस्लैम का मैच कार्ड भी इस बार शानदार लग रहा है। कई बड़े मैच यहां होंगे। स्क्रीन के जरिए फैंस भी इसका मजा ले सकते हैं। इस हफ्ते भी स्मैकडाउन में ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ था। अब असली मजा समरस्लैम के रिंग में आने वाला है। फैंस और WWE इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंत