WWE के कुछ बड़े इवेंट्स में से एक समरस्लैम अब करीब है और जल्द ही ये पीपीवी आयोजित होगा। WWE ने समरस्लैम को काफी ज्यादा हाइप किया है और उम्मीद है कि फैंस का उत्साह बिल्कुल खराब नहीं होगा। WWE ने इवेंट के लिए अबतक कुल 8 मैच तय किये हैं।ड्रू मैकइंटायर अपनी WWE चैंपियनशिप को समरस्लैम 2020 में रैंडी ऑर्टन के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। इसके साथ ही यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड के बीच एक सिंगल्स मैच होगा। बेली और साशा बैंक्स अपनी विमेंस चैंपियनशिप को असुका के खिलाफ डिफेंड करेंगी।Let me show you the way. My entrance theme “Disciple” is available now on @Spotify and @AppleMusic #NewMusicFriday pic.twitter.com/weq1MNG2PO— “The Disciple” Murphy (@WWE_Murphy) August 7, 2020ये भी पढ़ें:- 5 चीज़ें जो बताती है कि WWE स्टार एलेक्सा ब्लिस की वजह से ब्रॉन स्ट्रोमैन की SummerSlam में हार होगीइसके अलावा भी कई सारे बढ़िया मैच देखने को मिलेंगे। WWE अपने इस इवेंट में फैंस को सरप्राइज जरूर देना चाहेगा। इसके चलते इवेंट में कुछ सुपरस्टार्स अपने साथियों को धोखा दे सकते हैं। इसलिए हम बात करने वाले हैं 5 सुपरस्टार्स के बारे में जो समरस्लैम में अपने साथी को धोखा दे सकते हैं।5- WWE स्टार बेली अपनी दोस्त साशा बैंक्स को दे सकती है धोखा.@NaomiWWE just beat @itsBayleyWWE! That means the #SmackDown Women's Champ must defend her title against @WWEAsuka FIRST at #SummerSlam! pic.twitter.com/fcUWY0hhM0— WWE (@WWE) August 22, 2020SmackDown के एपिसोड में बेली और साशा बैंक्स के बीच थोड़ी तकरार देखने को मिली। कोरी ग्रेव्स ने दोनों का इंटरव्यू लिया और इस दौरान कुछ ऐसा टीज़ हुआ। साथ ही नेओमी के खिलाफ दोनों का मैच देखने को मिला और यहां बेली की हार हुई। इस दौरान साशा बैंक्स काफी खुश नजर आयी क्योंकि अब उन्हें बाद में टाइटल को रिटेन करना पड़ेगा।बेली जरूर ही साशा के इस बर्ताव से खुश नहीं होगी। वैसे भी दोनों के बीच दुश्मनी टीज़ हो चुकी है। इस वजह से समरस्लैम में ही उनकी फ्यूड शुरू हो सकती है जहां बेली अपनी साथी असुका को धोखा दें।ये भी पढ़ें:- WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर VS रैंडी ऑर्टन के मैच के 5 संभावित अंत