इस हफ्ते WWE रॉ(RAW) में एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) ने चौंकाने वाली वापसी की थी। रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) और ट्रिपल एच(Triple H) के बीच मेन इवेंट में मैच हुआ था। इस मैच में ही एलेक्सा ब्लिस ने एंट्री की और रैंडी ऑर्टन के ऊपर फायरबॉल से अटैक कर दिया। बाद में ये अपडेट आया कि रैंडी ऑर्टन का चेहरा जल गया था।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस से लड़ चुके 129 किलो के सुपरस्टार ने बताया कि वो WWE में फ्यूचर में क्या बनना चाहते हैं
WWE RAW में होगा धमाकेदार मैच
फैंस के लिए अब बड़ी खबर ये सामने आ रही है कि अगले हफ्ते WWE RAW में इन रिंग एक्शन में एलेक्सा ब्लिस की वापसी होगी। WWE ने प्रोमो के जरिए ये बात बताई है। RAW विमेंस चैंपियन असुका के साथ एलेक्सा ब्लिस का मुकाबला होगा। पिछले साल नवंबर में निकी क्रॉस के साथ एलेक्सा ब्लिस ने अंतिम बार रिंग में मैच लड़ा था।
WWE ने एक और सैगमेंट अगले हप्ते RAW के लिए टीज किया है। रैंडी ऑर्टन आकर एलेक्सा ब्लिस के अटैक के बारे में बताएंगे। WWE TLC में रैंडी ऑर्टन ने द फीन्ड को रिंग में जिंदा जला दिया था। अगले हफ्ते अब द फीन्ड के वापसी देखने को मिल सकती है। अब देखने वाली बात होगी कि ये स्टोरीलाइन किस ओर जाती है।
ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर बड़ा खतरा मंडराया, सुपरस्टार ने दिया अचानक अटैक करने का बड़ा इशारा
Royal Rumble 2021 में होने वाले मेंस रंबल मैच के लिए रैंडी ऑर्टन ने पहले ही अपनी एंट्री का ऐलान कर दिया है। ये भी कहा जा रहा है कि इस पीपीवी में द फीन्ड के साथ उनका एक गिमिक मैच हो सकता है। अभी तक द फीन्ड ने वापसी नहीं की है। रैंडी ऑर्टन के साथ एलेक्सा ब्लिस ही नजर आईं है।
इस हफ्ते रेड ब्रांड के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन का मैच हुआ था। ये मैच ज्यादा देर नहीं चला। ट्रिपल एच ने अपना हथौड़ा निकाला तो थोड़ा लाइट बंद होने के बाद उनके हाथ में जलता हुआ हथौड़ा फैंस को दिखाई दिया। इसके बाद अंधेरा छा गया था। जब लाइट ऑन हुई तो एलेक्सा ब्लिस नजर आईं। एलेक्सा ने इसका बाद रैंडी ऑर्टन के आंख पर आग से हमला कर दिया। रैंडी ऑर्टन को इससे काफी ज्यादा तकलीफ हुई थी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।