3 फेमस सुपरस्टार्स जिनका WWE करियर John Cena के चलते पूरी तरह से खराब हो गया

WWE दिग्गज जॉन सीना ने किसको पहुंचाया नुकसान (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना ने किसको पहुंचाया नुकसान (Photo: WWE.com)

John Cena sabotaged careers: WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) ने फैंस के दिलों में अच्छे काम के चलते जगह बनाई है लेकिन यह बात सभी रेसलर्स के लिए सच हो, यह जरूरी नहीं है। 2000 में WWE के साथ अपना करियर शुरू करने वाले और दो साल बाद मेन रोस्टर पर नजर आए जॉन ने बड़े आराम से कंपनी के मेन स्टार और फिर उसका चेहरा बनने में सफलता हासिल की। इस दौरान उनकी कुछ लोगों के साथ नहीं बनी और उन अन्य रेसलर्स के करियर को नुकसान हुआ। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन स्टार्स बताने वाले हैं जिनके WWE करियर जॉन सीना के चलते खराब हुए हैं।

Ad

#3 WWE में एलेक्स राइली का करियर जॉन सीना के चलते खराब हुआ है

youtube-cover
Ad

2007 से 2010 तक एलेक्स राइली कंपनी के डेवलपमेंटल ब्रांड फ्लोरिडा चैंपियनशिप रेसलिंग का हिस्सा थे और फिर उन्होंने NXT के दूसरे सीजन में द मिज़ के स्टूडेंट के तौर पर एंट्री की थी। मिज़ के साथ काम करने से उनको फायदा हुआ, लेकिन जब यह साथ टूटा तो एक सिंगल्स रेसलर के तौर पर एलेक्स का करियर आगे नहीं बढ़ा। ऐसा माना जाता है कि जॉन और एलेक्स के बीच बैकस्टेज चीजें ठीक नहीं थीं और वह बहस करते रहते थे। 2016 में WWE से रिलीज किए गए एलेक्स का मानना था कि जॉन के प्रभाव के चलते उनका पुश इतना अच्छा नहीं रहा।

#2 मिस्टर कैनेडी का WWE दिग्गज जॉन सीना और एक अन्य रेसलर से रिश्ता ठीक नहीं था

Ad

2000 में मिस्टर कैनेडी का WWE करियर अच्छा चल रहा था। वह यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थे और फिर Money in the Bank ब्रीफकेस भी जीत पाए थे। कैनेडी का WWE करियर जॉन सीना और रैंडी ऑर्टन के साथ उनके खराब रिश्तों के चलते बर्बाद हो गया। 2009 में कैनेडी एक 10 मैन टैग टीम मैच का हिस्सा थे, जिसमें रैंडी ऑर्टन और जॉन सीना भी थे। जब पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन ने रैंडी ऑर्टन के साथ रिंग शेयर की तो वह एक सुप्लेक्स करते हुए गलती कर बैठे। इसकी कंप्लेंट रैंडी ने बैकस्टेज की थी। वहीं कैनेडी का कहना था कि जॉन ने 2007 में फैंस से कहा था कि वह उन्हें बू करें।

#1 मौजूदा WWE प्रोड्यूसर कैनी डिक्सट्रा का करियर जॉन सीना के चलते खराब हुआ है

youtube-cover

कैनी डिक्सट्रा 2006 में बने चीयरलीडिंग ग्रुप द स्पिरिट स्क्वॉड का हिस्सा थे। 2008 में रिलीज किए जाने के बाद 2021 में परफॉर्मेंस सेंटर में ट्रेनर और Raw तथा SmackDown के प्रोड्यूसर के तौर पर कैनी ने वापसी की थी। उन्होंने 2012 में बताया कि जब वह मिकी जेम्स के साथ थे, तो उन्हें मालूम हुआ कि मिकी, जॉन सीना के साथ एक अफेयर में हैं। इसके बाद कैनी को SmackDown में भेज दिया गया था, फिर उन्हें निकाल दिया गया था। मिकी ने बाद में इन बातों का खंडन किया था। जॉन ने Money in the Bank 2024 में अपने रेसलिंग करियर के रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। यह देखना होगा कि वो किसके खिलाफ रिटायर होते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications