WWE ने छह सुपरस्टार्स को रिलीज कर सभी को चौंका दिया है। ये सभी NXT के सुपरस्टार्स हैं और इसके अलावा दो रेफरी भी शामिल है। इस लिस्ट में एलेक्जेंडर वोल्फ(Alexander Wolfe) भी शामिल है। वोल्फ NXT के बड़े सुपरस्टार्स हैं और उनका रिलीज होने से सभी निराश है। वोल्फ ने ट्विटर पर WWE द्वारा रिलीज किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। वोल्फ ने सभी फैंस को धन्यवाद दिया और काफी भावुक वो नजर आए। यह भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE Hell In a Cell में जिमी उसो को रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करना चाहिएपूर्व WWE सुपरस्टार ने ट्विटर पर दी अपनी प्रतिक्रियापिछले छह साल से WWE में वोल्फ काम कर रहे हैं और कुछ समय बाद वो मेन रोस्टर में भी एंट्री कर सकते थे। ये भी पढ़ें:-7 दिन में WWE चैंपियनशिप हारने वाले दिग्गज ने अपने ऊपर Zombies द्वारा किए गए जानलेवा हमले के बाद दिया चौंकाने वाला बयानJust for the record: My WWE contract will expire on June 15th. That means I'm a free agent on June 16th. I have a lot in my head right now so let's keep it short: Thank you @WWENXT @WWE for 6 year. Bye bye pic.twitter.com/hB09dG8RC3— Axel The Axeman Tischer (@TheWWEWolfe) May 19, 2021जून में वोल्फ का कॉन्ट्रैक्ट भी खत्म होने वाला था और ये बात ट्विटर पर उन्होंने लिखी है। सबसे बड़ी बात पिछले छह साल साथ देने के लिए फैंस और WWE को धन्यवाद दिया है। वोल्फ ने बॉय-बॉय लिखकर इस ट्वीट का अंत किया। वोल्फ का NXT करियर काफी शानदार रहा है और काफी अच्छे मैच उन्होंने WWE यूनिवर्स को दिए है। वोल्फ कुछ साल पहले मेन रोस्टर में आ सकते थे लेकिन उनका फैक्शन टूट गया था। WWE ने एक महीने पहले भी कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज किया था और अब NXT के कई सुपरस्टार्स को निकाल दिया। कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बजट में कमी होने के कारण ही इन सुपरस्टार्स को रिलीज किया गया। वोल्फ बहुत ही टैलेंटेड सुपरस्टार हैं और आगे जाकर वो अन्य प्रमोशंस में जल्द नजर आ सकते हैं। ये भी पढ़ें;- द ग्रेट खली की WWE में चौंकाने वाली वापसी, चैंपियनशिप मैच में चीटिंग करते हुए भारतीय मूल के सुपरस्टार को दिलाई थी जीतYou either stand with IMPERIUM, or you don't leave standing at all. #WWENXT @Marcel_B_WWE @FabianAichner @TheWWEWolfe pic.twitter.com/6bvSu4b3xC— WWE (@WWE) May 19, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।