#2 कोडी रोड्स (स्टारडस्ट)

कोडी रोड्स का WWE में करियर मिड-कार्ड और निचले कार्ड के बीच झूल रहा था। इसके बाद कोडी को लगा कि उनका WWE में करियर कहीं भी जाता नहीं दिखा रहा है तो उन्होंने WWE से खुद को रिलीज करने के मांग कर दी।जिसके बाद कोडी ने कई बड़ी रेसलिंग कंपनी में काम किया जैसे TNA, NJPW और RHO और इस साल की शुरुआत में उन्होंने नई रेसलिंग कंपनी AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर लिया।
AEW में कोडी रोड्स रेसलिंग करने के साथ ही कैनी ओमेगा की तरह एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट का काम भी देखेंगे।
#1 क्रिस जैरिको

क्रिस जैरिको WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। इन्होंने कंपनी में रहते हुए वह सब काम किया जो कंपनी ने उन्हें करने को कहा इसी के बदौलत वह आज WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार में से एक हैं। क्रिस जैरिको ने WWE के हर चैंपियनशिप को जीता है और कई बाद पीपीवी के मेन इवेंट का भी हिस्सा रहे हैं। WWE जैसी दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी में 20 साल काम करने के बाद भी जैरिको के लिए यह सब भी कम था।
यह भी पढ़े:WWE न्यूज़: फिन बैलर के चैंपियनशिप मैच से बाहर होने की वजह आई सामने
इसी चाहत के चलते उन्होंने WWE छोड़ने के बाद कई इंडिपेंडेंट सर्किट में फ्री एजेंट की तरह काम किया। इसके बाद उन्होंने AEW के प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरप्राइज एंट्री कर सभी रेसलिंग फैंस को चौंका दिया। क्रिस ने बाद में घोषणा की उन्होंने कंपनी के साथ 3 का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है