पूर्व WWE चैंपियन एल्बर्टो डेल रियो (Alberto Del Rio) 31 जुलाई को टेक्सस (Texas) में एंड्राडे का सामना करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।एंड्राडे भी उन WWE सुपरस्टार्स की सूची में शामिल थे जिन्हें हाल ही में कंपनी ने रिलीज कर दिया था। एंड्राडे अब अपने प्रो-रेसलिंग करियर की नये से शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। पूर्व यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे अपनी रेसलिंग स्किल्स को WWE के बाहर कहीं और दिखाने के लिए बेताब है। इस बात की पूरी संभावना है कि निकट भविष्य में उनके कई रोमांचक मैच देखने को मिल सकते हैं। पूर्व WWE सुपरस्टार एल्बर्टो डेल रियो ने हाल ही में खुलासा किया था कि वह 31 जुलाई को एक सिंगल्स मैच में एंड्राडे का सामना करेंगे।पहली बार लोगों को वो देखने को मिलने वाला है, जिसके बारे में वो काफी समय से पूछे रहे हैं, एल्बर्टो डैल रियो vs एंड्राडे। मुझे नहीं लगता उन्होंने कभी भी ऐसा पोस्टर टेक्सस में भेजा होगा।"La Sombra or Andrade? Mask or no mask. Champions 🇺🇸 Japón o mask and hair mexico 🇲🇽 ? No more #Tranquilo or I continue #TranquiloPose https://t.co/VXPUXXrVaQ— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) April 19, 2021यह भी पढ़ें: 5 जबरदस्त चीजें जो इस हफ्ते WWE Raw में देखने को मिलीमार्च में एंड्राडे को WWE ने रिलीज कियाएंड्राडे एक पूर्व NXT चैंपियन हैं। यकीनन वह अपने WWE करियर के दौरान सबसे प्रभावशाली रेसलर्स में से एक रहे हैं। WWE फैंस को उनसे बहुत उम्मीदें थी। जब वह WWE मेन रोस्टर में आए, तो कई फैंस का मानना था कि, वह अगले कई वर्षों में WWE में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे।I'm back and it's time to remember who I was and travel the world to achieve my goals.Estoy de regreso y es momento de recordar quien yo era y viajar por el mundo para obtener mis metas. 👊🏼👊🏼👊🏼 pic.twitter.com/3THn97XIrj— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) April 12, 2021हालांकि WWE मेन रोस्टर में एंड्राडे अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखने में नाकामयाब रहे। उन्होंने ‌WWE दिग्गज रे मिस्टेरियो को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप भी जीती थी। लेकिन इसके बावजूद उन्हें WWE में कुछ खास बड़े पुश नहीं मिले।एंड्राडे का आखिरी WWE मैच 12 अक्टूबर, 2020 को RAW एपिसोड में एंजल गार्जा के खिलाफ था और वह हार गए। उनकी WWE से रिलीज के अनुरोध को शुरू में अस्वीकार कर दिया गया था, लेकिन बाद में स्वीकार कर लिया गया।एल्बर्टो डैल रियो प्रो-रेसलिंग के सबसे विवादित रेसलर्स में से एक हैं। अब यह देखने वाली बात होगी कि एल्बर्टो डैल रियो का एंड्राडे का सामना करने का विचार फैंस को कितना पसंद आता है।यह भी पढ़ें: रोमन रेंस ने WWE में हासिल की बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले मात्र दूसरे रेसलर बनेWWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं