WWE से जाने के बाद एंड्राडे(Andrade) अपनी लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं। ट्विटर पर इस बार एंड्राडे ने जो वीडियो पोस्ट किया वो बहुत ही शानदार है। एंड्राडे ने WWE दिग्गज रिक फ्लेयर(Ric Flair) को स्विमिंग पूल में शानदार सुपलैक्स मारा। ये वीडियो बहुत ही खास लग रहा है और दोनों काफी खुश भी नजर आ रहे हैं। रिक फ्लेयर 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन रहे हैं और दिग्गजों की लिस्ट में सबसे ऊपर उनका नाम आता है।यह भी पढ़ें:WWE को दिग्गज ने कहा अलविदा, रोमन रेंस-जॉन सीना मैच को लेकर बयान, खली ने शेयर किया जबरदस्त वीडियोपूर्व WWE सुपरस्टार एंड्राडे का अनोखा वीडियो सामने आया72 साल की उम्र में भी रिक फ्लेयर की फिजिक खास नजर आ रही है। एंड्राडे ने जिस अंदाज में रिक फ्लेयर को सुपलैक्स मारा वो बहुत ही बेहतरीन नजारा है। कुछ महीने पहले लेसी इवांस के साथ रिक फ्लेयर WWE टीवी पर नजर आए थे। लेसी इवांस के साथ उनकी रोमांटिक स्टोरीलाइन दिखाई गई थी और इसमें उनकी बेटी शार्लेट फ्लेयर भी शामिल थी। WWE ने अचानक इस स्टोरीलाइन को ड्राप कर दिया था और इसके बाद रिक फ्लेयर भी नजर नहीं आए। यह भी पढ़ें:WWE से निकाले गए मौजूदा चैंपियन के दोस्त ने AEW में किया डेब्यू, बड़े मैच में चौंकाने वाली एंट्री कर मचाया बवालUn amigo! Wooo Suplex. Thank you Sir for great week @RicFlairNatrBoy 📽 @MsCharlotteWWE 😘😍 #RiveraMaya #Wooo #Tranquilo #Andrade #LaReina #Family pic.twitter.com/Ir9b1mnmxM— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) May 31, 2021WWE के पास रिक फ्लेयर के लिए इस समय कोई प्लान मौजूद नहीं है। रिक फ्लेयर कई बड़े मौकों पर WWE टीवी में नजर आते रहते हैं। एंड्राडे भी अपने रिलीज को लेकर कुछ समय पहले काफी चर्चा में आए थे। एंड्राडे ने खुद WWE से रिलीज की मांग की थी। विंस मैकमैहन ने पहले इस मांग को ठुकरा दिया थ लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया। यह भी पढ़ें:"WWE सुपरस्टार रोमन रेंस का जन्म ही प्रोफेशनल रेसलिंग के लिए हुआ है और उन्हें अपने परिवार का हमेशा साथ मिला"हाल ही में AEW के कई रेसलर्स की एंड्राडे ने तारीफ की थी। ऐसा लग रहा है कि आने वाले कुछ समय में AEW रिंग में एंड्राडे नजर आ सकते हैं। WWE में एंड्राडे का काम बहुत शानदार रहा था और उन्हें पिछले साल काफी पुश दिया गया। Congratulations @KennyOmegamanX Nos vemos pronto 🔜 👊🏼👊🏼👊🏼— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeElIdolo) May 31, 2021कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!