WWE की इस टीम ने 1411 दिन बाद NXT में की वापसी, 33 साल के रेसलर ने 4 शब्दों के संदेश के साथ तोड़ी चुप्पी 

Pankaj
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया
WWE सुपरस्टार ने दी अपनी खास प्रतिक्रिया

Angelo Dawkins: हाल के महीनों में मेन रोस्टर के कई WWE सुपरस्टार्स NXT में दिखाई दिए हैं। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (The Street Profits) के एंजेलो डॉकिंस (Angelo Dawkins) ने व्हाइट-एंड-गोल्ड ब्रांड में अपनी व्यापक वापसी के बाद चार शब्दों के संदेश के साथ चुप्पी तोड़ी।

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज़ फोर्ड लगभग चार सालों के बाद NXT के शो में नज़र आए। 1411 दिन बाद ये दोनों NXT में कार्मेलो हेस के साथ बैकस्टेज सैगमेंट में दिखे। यह जोड़ी वर्तमान में बॉबी लैश्ले के साथ काम कर रही है, और ऐसा लग रहा था कि उन्होंने NXT चैंपियन को अपनी टीम में लाने के लिए WWE के तीसरे ब्रांड का दौरा किया।

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को आखिरी बार 19 अक्टूबर, 2019 को व्हाइट-एंड-गोल्ड ब्रांड में देखा गया था। NXT में प्रभावशाली रन के बाद, डॉकिंस और फोर्ड ने मेन रोस्टर पर अपने प्रदर्शन से फैंस को प्रभावित किया है।

अपनी हालिया वापसी के बाद, एंजेलो डॉकिंस ने चार शब्दों का संदेश भेजने के लिए ट्विटर का सहारा लिया। 33 साल के रेसलर ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की वापसी के बारे में उल्लेख किया कि इस जोड़ी को आखिरी बार ब्रांड पर दिखाई दिए हुए काफी समय हो गया है।

पूर्व WWE टैग टीम चैंपियंस स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने इस वक्त बॉबी लैश्ले के साथ आकर नया फैक्शन तैयार कर लिया है। एक अलग अंदाज में ये टीम नज़र आ रही है। बॉबी लैश्ले के साथ आने के बाद स्ट्रीट प्रॉफिट्स ने कैरेक्टर के साथ-साथ अपने कॉस्टयूम्स भी बदल दिए हैं।

WWE सुपरस्टार Angelo Dawkins ने दिया था बड़ा बयान

SmackDown LowDown के हालिया एपिसोड में स्ट्रीट प्रॉफिट्स का इंटरव्यू हुआ था। वहां पर एंजेलो डॉकिंस ने द उसो को हराने के बाद कहा था,

"कुछ हफ्ते पहले हमने उन्हें धराशाई कर दिया था। वो देखना चाहते थे कि क्या हम पहले जैसे हैं। यह अब पहले जैसा नहीं रहा, हम अब सूट में आ चुके हैं। हम अब खेल नहीं खेलते हैं

youtube-cover

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के लिए कंपनी ने कुछ अच्छा प्लान आगे जरूर बनाया होगा। इस वजह से ही उन्हें बॉबी लैश्ले के साथ जोड़ा गया। लैश्ले के साथ काम करने से डॉकिंस और फोर्ड को बहुत फायदा होगा।

Quick Links

Edited by Pankaj
App download animated image Get the free App now