US चैंपियन बनने के बाद WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज की पहली प्रतिक्रिया

WWE रॉ में अपोलो क्रूज (Apollo Crews) ने एंड्राडे (Andrade) को हराकर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली है। अपोलो क्रूज के लिए ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। WWE मेन रोस्टर में पहली बार उन्होंने कोई चैंपियनशिप अपने नाम की है। WWE रेसलमेनिया 36 के बाद से ही अपोलो क्रूज को पुश मिलना शुरू हो गया था। कई मौके आए जहां पर लगा कि वो अब चैंपियन बन जाएंगे लेकिन चोट के कारण सब गड़बड़ हो गया। पिछले हफ्ते उन्होंने वापसी कर एंड्राडे को चैलेंज किया और इस हफ्ते वो नए यूएस चैंपियन बन गए है।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैं

WWE यूएस चैंपियन बनने के बाद अपोलो क्रूज ने ट्वीट कर अपनी खुशी इसके बाद जाहिर की। उन्होंने अब आगे ना रूकने की बात कही है। साथ ही साथ अपोलो क्रूज ने उन तमाम लोगों को शुक्रिया कहा है जिन्होंने उनका सपोर्ट किया।

WWE में अपोलो क्रूज

साल 2014 में अपोलो क्रूज ने WWE ज्वाइन की थी। NXT से उन्होंने शुरूआत की थी। इसके बाद मेन रोस्टर में वो रॉ और स्मैकडाउन दोनों का हिस्सा रहे हैं। जब से वो रॉ में आए है तब से एक अलग तरह के सुपरस्टार वो बन कर निकले हैं। पिछले कुछ सालों से उनका प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा है। इस महीने वो मनी इन द बैंक लैडर मैच का हिस्सा भी होने वाले थे लेकिन चोट के कारण वो बाहर हो गए थे। पिछले हफ्ते उन्होंने वापसी की और एंड्राडे को चैलेंज किया।

WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज ने एंड्राडे को हराया

रेसलमेनिया 36 के बाद से ही अपोलो क्रूज को पुश मिलना शुरू हो गया था। लेकिन बीच में चोट के कारण उनके हाथ से चैंपियनशिप निकल गई थी। लेकिन अब इस पुश का अपोलो ने फायदा उठाया औऱ चैंपियन बन गए।रॉ में मैच से पहले क्रूज ने एक छोटा इंटरव्यू दिया और फिर मैच शुरू हुआ। शुरुआत से अपोलो क्रूज भारी पड़े और इसने एंड्राडे को थोड़ा पीछे किया। मैच मनोरंजक रहा जहां शानदार मूव्स देखने को मिले। मैच के अंत में क्रूज ने प्रेस स्लैम, मूनसॉल्ट और स्टार प्रेस की मदद से एंड्राडे को धराशाही किया और उन्हें पिन किया। इसकी के साथ अपोलो ने WWE में एक बड़ा टाइटल अपने नाम किया। जिसके सभी सुपरस्टार्स मे उन्हें बधाई दी।

ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए

Quick Links