WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज (Apollo Crews) ने आखिरकार वो कर दिया जिसका सभी को इंतजार था। पिछले महीने अपोलो क्रूज WWE रॉ में यूएस चैंंपियन बनते ही रह गए थे। क्योंकि उन्हें चोट लग गई थी। WWE मनी इन द बैंक का भी वो हिस्सा नहीं रह पाए। पिछले हफ्ते रॉ में अपोलो क्रूज ने धमाकेदार वापसी की और एंड्राडे (Andrade) को यूएस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इस हफ्ते इन दोनों के बीच मैच हुआ और रिजल्ट इस बार अलग रहा। अपोलो क्रूज अब WWE के नए यूएस चैंपियन बन गए है। ये मैच भी काफी शानदार रहा। कई मौके आए जब लग रहा था कि एंड्राडे अपनी चैंपियनशिप डिफेंड कर लेंगे लेकिन अंत में अपोलो ने इस बार बाजी मार ली। मेन रोस्टर में अपोलो ने पहली बार कोई चैंपियनशिप जीती है।ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जो रियल लाइफ में ट्रिपल एच के दोस्त हैं और 3 जिन्हें वह पसंद नहीं करते हैंHE'S DONE IT.@WWEApollo is your NEWWWWW #USChampion! #WWERaw pic.twitter.com/rgbGNy8bHu— WWE (@WWE) May 26, 2020WWE सुपरस्टार अपोलो क्रूज को मिला पुश और कर दिया कमालरेसलमेनिया 36 के बाद से ही अपोलो क्रूज को पुश मिलना शुरू हो गया था। लेकिन बीच में चोट के कारण उनके हाथ से चैंपियनशिप निकल गई थी। लेकिन अब इस पुश का अपोलो ने फायदा उठाया औऱ चैंपियन बन गए।रॉ में मैच से पहले क्रूज ने एक छोटा इंटरव्यू दिया और फिर मैच शुरू हुआ। शुरुआत से अपोलो क्रूज भारी पड़े और इसने एंड्राडे को थोड़ा पीछे किया। मैच मनोरंजक रहा जहां शानदार मूव्स देखने को मिले। मैच के अंत में क्रूज ने प्रेस स्लैम, मूनसॉल्ट और स्टार प्रेस की मदद से एंड्राडे को धराशाही किया और उन्हें पिन किया। इसकी के साथ अपोलो ने WWE में एक बड़ा टाइटल अपने नाम किया। जिसके सभी सुपरस्टार्स मे उन्हें बधाई दी।"I can finally say I've won my first title in @WWE."Congratulations, @WWEApollo!!! #WWERaw pic.twitter.com/WXG2rKN4gu— WWE Universe (@WWEUniverse) May 26, 2020अपोलो क्रूज अब WWE यूएस चैंपियन बन गए है। जब से अपोलो मेन रोस्टर में आए हैं उन्होंने हमेशा अच्छे मैच दिए है। लेकिन कभी भी उन्हें पुश नहीं दिया गया और इस वजह से फैंस भी काफी नाराज कंपनी से थे। काफी देर में ही सही लेकिन अब उन्हें वो सफलता मिल गई है जिसका सभी इंतजार कर रहे थे। एंड्राडे काफी दिन से चैंपियन बने हुए थे। अब अपोलो की बारी है। आगे जाकर अब अपोलो को नए प्रतिद्वंदी मिलेंगे और वो इस चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे। वैसे भी रेसलमेनिया के बाद से WWE ने कई सुपरस्टार्स को पुश देना शुरू किया है। ये काफी अच्छी बात है क्योंकि इस समय कंपनी के बड़े रेसलर्स मौजूद नहीं है। जब एरीना में फैंस आएंगे तो फिर ये सुपरस्टार्स अपना जलवा दिखा सकते हैं।ये भी पढ़ें: WWE सुपरस्टार रोमन रेंस से जुड़ी 5 बैकस्टेज कहानियां जो आपको जरूर जाननी चाहिए