WWE रेसलमेनिया 36 का वक्त करीब आ रहा है और कंपनी मैच कार्ड को लंबा करती जा रही है। अब दिग्गज ऐज और उनके दुश्मन रैंडी ऑर्टन का मुकाबला बुक कर दिया गया है। इसकी के साथ मुकाबले में बड़ी शर्त जोड़ी गई है। हालांकि ये रेसलमेनिया के किस दिन पर होगा ये ऐलान नहीं किया गया है।"@EdgeRatedR, you may be writing this story, but at #WrestleMania, I'm going to write the last chapter and END IT. I accept." - @RandyOrton #Raw pic.twitter.com/GpzL5l7vLW— WWE (@WWE) March 24, 2020ऐज ने रॉयल रंबल में जबरदस्त वापसी की थी जिसके बाद अगली रॉ में उन्होंने प्रोमो किया था। रैंडी ऑर्टन भी उस वक्त आ गए थे,लग रहा था कि दोनों फिर से अपनी टैग टीम बना लेंगे लेकिन रैंडी ऑर्टन ने ऐज को RKO मारा और चेयर से जानलेवा अटैक किया। जिसके बाद अंदाजा हो गया था कि रेसलमेनिया में इनका मैच होगा, हालांकि रैंडी ऑर्टन ने दुश्मनी बढ़ाते हुए ऐज की पत्नी बेथ फीनिक्स को भी रॉ के दौरान RKO मारा। जिसका बदला लेने के लिए ऐज रिंग में आए और रैंडी ऑर्टन समेत दिग्गज MVP को भी RKO मारा। कुछ दिनों पहले ऐज ने रॉ में एंट्री करके रैंडी ऑर्टन को रेसलमेनिया के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के लिए चैलेंज किया। ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania 36: 5 सबसे बड़े बदलाव जो अब पीपीवी में होंगेइस हफ्ते की रॉ में रैंडी ऑर्टन आए थे और उन्होंने साफ किया कि वो ऐज के साथ आखिरी मैच के लिए तैयार है। जिसके बाद WWE ने ऑफिशियली इस मैच तय कर दिया। अब फैंस को रेसलमेनिया में लास्ट मैन स्टैंडिंग मुकाबला देखने को मिलेगा। IT'S OFFICIAL.At #WrestleMania, @EdgeRatedR and @RandyOrton will do battle in a #LastManStanding Match! pic.twitter.com/zoj6MjFuXx— WWE WrestleMania (@WrestleMania) March 24, 2020जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वायरस के चलते WWE ने फैसला किया है कि रेसलमेनिया दो दिन तक होगी और परफॉर्मेंस सेटर में होगी। खैर, काफी सारे मैच तय हो गए हैं लेकिन अब देखना होगा कि ऐज और रैंडी ऑर्टन के मुकाबले में जीत किसकी होती है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं।