WWE में किसी ना किसी रेसलर को रिंग में चोट लगती रहती है। कभी कभी चोट ज्यादा गंभीर नहीं होती है लेकिन कभी इतनी गंभीर लगा जाती है करियर खत्म हो सकता है। WWE Raw Talk में WWE रॉ (Raw) विमेंस चैंपियंस असुका (Asuka) ने बताया कि टैग टीम मैच के दौरान शायना बैजलर (Shayna Baszler) की किक से उनका दांत टूट गया है।ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble से जुड़ी 10 तस्वीरें जो आपको जरूर देखनी चाहिएअसुका ने शार्लेट के साथ WWE विमेंस चैंपियनशिप के लिए टीम बनाई थी जिसमें उनका सामना नाया जैक्स और शायना बैजलर से हुआ था। इस मैच में असुका ने नाया जैक्स को आर्म बार लगाया था लेकिन तभी WWE सुपरस्टार शायना बैजलर ने असुका के फेस पर किक मारी। शायना बैजलर की किक से WWE Raw विमेंस चैंपियन असुका का दांत टूट गया था। आप इस लिंक पर क्लिक करके वो पल देख सकते हैं जब असुका का दांत टूटा A tough loss for @MsCharlotteWWE & @WWEAsuka on #WWERaw! pic.twitter.com/gwBziKCEjT— WWE (@WWE) February 23, 2021WWE Raw में शायना बैजलर को पता लग गया था कि उनकी किक का असर क्या हुआ हैशायना बैजलर को पता लग गया था कि उनकी किक असुका को काफी जोर से लगी है। बता दें कि असुकी और शार्लेट फ्येलर ने टीम 2020 में बना ली थी और तभी से नाया जैक्स और शायना बैलजर के खिलाफ WWE में फ्यूड शुरू किया। शार्लेट फ्लेयर ने लाना को रिप्लेस किया था और WWE TLC में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप को असुका के साथ जीत लिया था। ये भी पढ़ें: WrestleMania में रोमन रेंस के साथ होने वाले मैच को लेकर ऐज की हुई आलोचना, करारा जवाब देते हुए की बोलती बंदWWE Royal Rumble 2020 के किक ऑफ में नाया जैक्स और शायना बैजलर ने शार्लेट फ्लेयर और असुका को हरा दिया था और बेल्ट अपने नाम की थी। WWE Elimination Chamber में जैक्स और बैजलर ने आसानी ने साशा बैंक्स और बियांका ब्लेयर के खिलाफ टाइटल डिफेंड किया था।#Reality https://t.co/XhRXx1Zdkp— Shayna Baszler (@QoSBaszler) February 23, 2021हालांकि शायना बैजलर की किक के बाद गलती से शार्लेट की किक भी असुका को लगी थी जिसके बाद वो काफी नाराज दिखी। उम्मीद की जा रहा है कि दोनों की दुश्मनी शुरू होने वाली है और दोनों का मैच Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए WrestleMania 37 में होने वाला है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।