हाल ही में एक रेसलिंग वेबसाइट WrestlingNewsCo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WWE द न्यू डे टैग टीम को आने वाले समय में हील टर्न दे सकती है। कंपनी द्वारा फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के डेब्यू एपिसोड कोफी किंग्सटन और ब्रॉक लैसनर के बीच WWE टाइटल के लिए मैच तय किया गया था और इस मैच को कोफी कुछ सेकेंड में ही द बीस्ट से हार गए थे।स्मैकडाउन के FOX पर पहले एपिसोड में द बीस्ट ब्रॉक लैसनर ने सिर्फ एक F5 मारकर ही कोफी को मात दे दी थी। स्पोर्ट्सकीड़ा के राइटर Tom Colohue ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर बताया है कि विंस मैकमैहन, कोफी किंग्सटन को आने वाले समय में हील टर्न दे सकते हैं।Keep your eyes peeled for more small signs of Kofi Kingston's impending breakdown.This is going to be a long, slow, magnificent piece of storytelling.#WWE #SmackDown— Tom Colohue (@Colohue) October 26, 2019न्यू डे टैग टीम ने WWE यूनिवर्स के सामने अपना डेब्यू 2014 में किया था और इस टीम में कोफी किंग्सटन, बिग ई और जेवियर वुड्स थे। अपने डेब्यू के बाद से लेकर अबतक इन्होंने हील टर्न और फेस टर्न दोनों लिए हैं। यह टैग टीम अपने डेब्यू के कुछ समय बाद ही WWE यूनिवर्स के बीच लोकप्रिय हो गई। लेकिन द बीस्ट से मिली हार के कारण कोफी के किरदार को बहुत नुकसान हुआ है और इसलिए कंपनी उन्हें हील टर्न देने का विचार कर रही है।यह भी पढ़ें: WWE के 5 बड़े सुपरस्टार्स जो क्राउन ज्वेल के लिए सऊदी अरब नहीं जा रहे हैंइस साल रेसलमेनिया 35 में कोफी को कंपनी ने एक प्रमुख स्टोरीलाइन में शामिल किया। इस स्टोरीलाइन की मदद से ही कोफी को डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए उनका ड्रीम मैच मिला पाया और इस मैच को जीतकर वह पहली बार अपने करियर में WWE चैंपियन बने।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं