इस समय WWE और पूरी दुनियाभर की रेसलिंग मीडिया का ध्यान सऊदी अरब में होने वाले क्राउन ज्वेल पीपीवी पर है। कंपनी द्वारा इस महीने किए गए ड्राफ्ट के बाद यह पहला बड़ा इवेंट है। इस पीपीवी को लेकर पूरी दुनिया में बहुत ज्यादा हाइप बन चुकी है और सभी रेसलिंग फैंस इस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इस साल यह पीपीवी सऊदी अरब में होने वाला चौथा बड़ा पीपीवी है क्योंकि इसे पहले कंपनी वहाँ पिछले साल से लेकर अबतक तीन पीपीवी का आयोजन कर चुकी है। इस साल जून महीने में कंपनी ने वहाँ सुपर शोडाउन नाम के पीपीवी का आयोजन किया था।
यह भी पढ़े:5 दिग्गज सुपरस्टार्स जो Crown Jewel 2019 में चौंकाने वाली वापसी कर सकते हैं
क्राउन ज्वेल पीपीवी के अंदर पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ पहली बार WWE में मैच लड़ते हुए दिखेंगे। केन का मुकाबला वर्तमान स्मैकडाउन ब्रांड के WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर से होगा और इस पीपीवी में द बीस्ट अपनी चैंपियनशिप को पूर्व UFC फाइटर के सामने डिफेंड करेंगे। इसके अलावा पूर्व बॉक्सिंग चैंपियन टायसन फ्यूरी और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होने वाले मैच को लेकर रेसलिंग फैंस की बीच बहुत ज्यादा उत्साह है।
इस पीपीवी में बहुत से मैच होने वाले है और सभी मैच की स्टोरीलाइन को कंपनी ने बहुत ही अच्छे तरीके से बुक किया है लेकिन बहुत से ऐसे सुपरस्टार है जो इस पीपीवी में हिस्सा लेने से मना कर रहे है क्योंकि पिछले साल एक पत्रकार की बेरहमी से हत्या करने के बाद भी उनके दोषियों को अभी तक सजा नहीं हुई।
इस आर्टिकल में हम उन टॉप 5 सुपरस्टार के बारे में बात करेंगे जो इस पीपीवी के लिए सऊदी अरब नहीं जा रहे हैं।
#5 केविन ओवेंस
पिछले कई महीनों से यह लग रहा था कि WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस को आने वाले समय स्मैकडाउन ब्रांड का टॉप बनाने वाली है। शेन मैकमैहन के साथ उनकी स्टोरीलाइन को फैंस ने बहुत पसंद किया लेकिन इसके बाद कंपनी ने उन पर फिर ध्यान देना बंद कर दिया।
इस साल के WWE द्वारा आयोजित ड्राफ्ट के द्वारा कंपनी ने ओवेंस स्मैकडाउन ब्रांड से रॉ ब्रांड में भेज दिया और इस हफ्ते केविन ने रॉ के मेन इवेंट मैच में चौंकाने वाली वापसी कर के एजे स्टाइल्स को स्टनर दे दिया। केविन ड्राफ्ट के बाद से ही टीवी पर कम दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इस समय कंपनी का ध्यान क्राउन ज्वेल पीपीवी पर है।
पिछली बार वहाँ जाने के बाद इस बार केविन ने कंपनी को पहले ही बता दिया था कि वह इस इवेंट में हिस्सा नहीं लेंगे।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं