प्रोफेशनल रेसलिंग में पिछले एक हफ्ते से डेनियल ब्रायन(Daniel Bryan) के WWE कॉन्ट्रैक्ट को लेकर काफी चर्चा हो रही है। कई रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ब्रायन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया है और वो अब दोबारा साइन नहीं करेंगे। अब कई खबरें ये भी आ रही है कि ब्रायन जल्द ही AEW ज्वाइन करेंगे और ये बात पिछले एक साल से चल रही है। ब्रायन ने अभी तक अपने कॉन्ट्रैक्ट के बारे में कोई बयान नहीं दिया और ना ही WWE ने कोई अपडेट दिया है। ये भी पढ़ें:-WWE में 1363 मैच लड़कर 38 साल के सुपरस्टार ने रचा नया इतिहास, सीना और रोमन रेंस भी नहीं कर पाए ये कारनामाWWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन को लेकर बड़ी खबर सामने आईफाइटफुल सलेक्ट की नई रिपोर्ट में बड़ी बात सामने आई है। AEW रोस्टर के कुछ सुपरस्टार ने बताया है कि डेनियल ब्रायन अभी WWE में ही रहेंगे। इसका मतलब ये हुआ कि अभी डेनियल ब्रायन AEW की तरफ रूख नहीं करेंगे। हालांकि रिपोर्ट में ये भी बात कही है कि ये बात अभी पूरी तरह कंफर्म नहीं है। ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर की जीत का कारण सामने आया, दिग्गज ने 1363 मैच लड़कर रचा इतिहास, रोमन रेंस के दुश्मन ने WWE को कहा 'अलविदा'?WrestleMania 37 के मेन इवेंट मैच का हिस्सा इस बार डेनियल ब्रायन रहे थे। ट्रिपल थ्रेट मैच में ब्रायन की हार हुई थी और इस मैच में रोमन रेंस, ऐज भी शामिल थे। इस मेगा इवेंट से पहले ब्रायन ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो इस समय अन्य प्रमोशंस में जाकर रेसलिंग की सोच रहे हैं। SmackDown में पिछले हफ्ते रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच हुआ था। रोमन रेंस ने इस मैच को जीत लिया था। शर्त के अनुसार अब डेनियल ब्रायन ने ब्लू ब्रांड छोड़ दिया है। इसी बात को लेकर उनके फ्यूचर पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ये भी पढ़ें:-47 साल के दिग्गज ने ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन से लगाई गुहार- कहा- मेरी बेटी WWE में आने के लिए पूरी तरह तैयारI wouldn't hold my breath about Bryan Danielson (AKA Daniel Bryan) joining AEW right now. It would be cool, but I'm going to take the pessimistic side here.However, if anything happens and I'm wrong, I'll gladly take the L. pic.twitter.com/sXPvzipXV4— 🥒 Pickle-Man 🥒 (@Picklepostings) May 5, 2021वैसे ये भी कहा जा रहा है कि डेनियल ब्रायन Raw या NXT का हिस्सा भी बन सकते हैं। अब फैंस पूरी तरह ब्रायन के बयान का इंतजार कर रहे हैं। डेनियल ब्रायन का WWE में फ्यूचर क्या होगा ये तो अब समय आने पर ही पता चलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।