टीएलसी से पहले WWE RAW का अंतिम एपिसोड खत्म हो गया लेकिन इसकी व्यूअरशिप WWE इतिहास में सबसे कम रही है। ये बहुत बुरी खबर कंपनी के लिए सामनेे आई है। टीएलसी से पहले बड़ा झटका कंपनी को लगा है। इस बार 1.527 मिलियन व्यूअरशिप ही रही है। WWE इतिहास में RAW की ये सबसे कम व्यूअरशिप रही है। यह भी पढ़ें: रोमन रेंस vs केविन ओवेंस के बीच होने वाले WWE TLC मैच के नियम क्या हैं और इसे किस तरह जीता जा सकता है?WWE को लगा बड़ा झटकाशोबज की रिपोर्ट में बताया गया कि इस बार तीसरे घंटे की व्यूअरशिप सिर्फ 1.441 मिलियन रही है। WWE को अब इस बात को लेकर काफी चर्चा हो गई है। पिछले हफ्ते एपिसोड की व्यूअरशिप 1.736 मिलियन रही थी। WWE ने इस हफ्ते काफी व्यूअरशिप खोई है। हालांकि ये शो इतना भी बुरा नहीं रहा था। शो में कई अच्छे मैच और अच्छे सैगमेंट हुए थे। एक बात और है कि पिछली बार AEW ने भी RAW को भी हर घंटे में पछाड़ दिया था। इस शो को लेकर बैकस्टेज से भी रिएक्शन आ गया है। रेसलवोट्स की रिपोर्ट बड़ी बात कही गई है। इसमें ये कहा गया है कि कुछ गलत निर्णयों की वजह से ये हुआ है। Talking a source just now who said the record low RAW rating news isn’t “sitting well” with those in power. To a point where they expect some reactionary decisions to be made. Time will tell.— WrestleVotes (@WrestleVotes) December 16, 2020वैसे देखा जाए तो इस बार का एपिसोड ज्यादा खराब नहीं था। शो में कई मजेदार सैगमेंट और टीएलसी को लेकर शानदार बिल्डअप देखने को मिला था। रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच भी बढ़िया सैगमेंट हुआ था। लेकिन रेटिंग के मामले में ये शो फिसड्डी हो गया। इस खबर को सुनकर WWE और क्रिएटिव टीम काफी परेशान होगी। पिछले एक साल से RAW की रेटिंग का बहुत बुरा हाल है। तीसरे घंटे में तो और भी काफी बुरा हाल व्यू्अरशिप का हो जाता है। विंस मैकमैहन को इस चीज के बारे में सोचना पड़ेगा। अब बहुत नुकसान कंपनी को हो रहा है। इस साल कोरोना के चलते WWE को बहुत नुकसान हुआ है। और इसके बाद RAW का इतना बुरा हाल होना काफी दिक्कत वाली भी है। ये शो तीन घंटे का होता है और इससे ज्यादा उम्मीदें रहती है। लेकिन अभी तक नुकसान ही नुकसान हुआ है। इस चीज को लेकर अब कुछ बड़े कदम उठाने पड़ेंगे। कंपनी को कुछ ना कुछ नया करना होगा। और इस पर विचार करना पड़ेगा।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों WWE रोमन रेंस और गोल्डबर्ग के बीच भविष्य में मैच प्लान कर रहा है