WWE द्वारा SummerSlam के एक हफ्ते बाद Payback पीपीवी का आयोजन करने की वजह सामने आई

Enter caption

23 अगस्त को WWE समरस्लैम का आयोजन होगा। WWE ने हाल ही में ThunderDome का भी ऐलान किया था। ये एक प्रयोग WWE की तरफ से पहली बार किया जा रहा है। इसके जरिए फैंस WWE के शो देख सकते हैं। फैंस वर्चूअली तौर पर इन शोज को देख सकते हैं। इसकी शुरूआत इस हफ्ते स्मैकडाउन से होगी। सिर्फ ये ही प्रयोग इस महीने WWE नहीं कर रहा है बल्कि इसके अलावा भी नए प्रयोग WWE करेगा। समरस्लैम के सिर्फ एक हफ्ते बाद ही इस बार पेबैक पीपीवी का आयोजन करेगा। ऐसा पहली बार हुआ है जब इतनी जल्दी दो पीपीवी WWE में हुए है।

ये भी पढ़ें: 4 बड़े सुपरस्टार्स जिनका मास्क चलते मैच में गलती से उतर गया था

अब सभी के दिमाग में ये सवाल चल रहा है कि आखिर WWE ने ये कदम क्यों उठाया है। डेव मैल्टजर ने इसके बारे में बात की है। मैल्टजर के मुताबिक WWE ऐसा सिर्फ एक नया प्रयोग करने के लिए कर रहा है। और कंपनी देखना चाहती है वो कि इसमें सफल होती है या नहीं। साथ ही साथ पेबैक की वजह से कंपनी समरस्लैम में कुछ नए एंगल दिखा सकती है।

WWE समरस्लैम में होगा कुछ नया

मैल्टजर ने इससे पहले एक रिपोर्ट में कहा था कि समरस्लैम में कंपनी दो बड़े चैंपियनशिप मैचों में कुछ नया एंगल ला सकती है ताकि पेबैक में फिर रीमैच इस वजह से हो जाए। हमेशा ये होता था कि पीवीवी में 15-20 का अंतर रहता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। इस बार कुछ अलग करने की कोशिश WWE द्वारा की गई है। WWE समरस्लैम की तैयारी पूरी हो चुकी हैं। मैच कार्ड भी पुरी तरह तैयार है।

WWE SummerSlam का अब तक का मैच कार्ड

#) ड्रू मैकइंटायर (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन (WWE चैंपियनशिप)

#) ब्रॉन स्ट्रोमैन (चैंपियन) vs ब्रे वायट/ द फीन्ड (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप)

#) साशा बैंक्स (चैंपियन) vs असुका (WWE Raw विमेंस चैंपियनशिप)

#) बेली (चैंपियन) vs असुका (WWE SmackDown विमेंस चैंपियनशिप)

#) द स्ट्रीट प्रॉफिट्स, मोंटेज फोर्ड और एंजोलो डॉकिंस (चैंपियन) vs एंड्राडे और एंजल गार्जा ( रॉ टैग टीम चैंपियनशिप)

#) अपोलो क्रूज (चैंपियन) vs MVP (यूएस चैंपियनशिप, इस मैच में बॉबी लैश्ले और शैल्टन बैंजामिन रिंगसाइड से बैन रहेंगे)

#) सैथ रॉलिंस vs डॉमिनिक मिस्टीरियो (ये स्ट्रीट फाइट मैच होगा)

#) सोन्या डेविल vs मैंडी रोज (हेयर vs हेयर मैच)

ये भी पढ़े- WWE SummerSlam 2020: 3 कारणों से ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ द फीन्ड को जीत मिलनी चाहिए